
पुलिस ने खारिज की जेह को बंधक बनाकर सैफ अली खान से फिरौती मांगने की रिपोर्ट, कहा – यह चोरी की वारदात थी
मुंबई, 16 जनवरी। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की तस्वीर सार्वजनिक होने के बाद एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि हमलावर देर रात करीब एक से दो बजे के बीच सीढ़ियों के रास्ते सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ और उनके बेटे जेह को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि, मुंबई पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर सत्य नारायण चौधरी ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुएकहा कि यह चोरी की वारदात थी।
बीच-बचाव करने आए सैफ पर हमला
पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था बेटे को बंधक बनाने का जब एक्टर ने इसका विरोध किया तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अज्ञात शख्स सैफ के बांद्रा वेस्ट स्थित फ्लैट में घुसा। इसी दौरान सैफ-करीना के बच्चों की देखभाल करने वाली नैनी एलीयमा फिलिप उसे देखकर शोर मचाने लगी। इतने में सैफ भी जग गए और बीच-बचाव की कोशिश की। तभी हमलावर ने सैफ पर अटैक कर दिया। दोनों के बीच हाथापाई के दावे भी किए जा रहे हैं।
नैनी ने पुलिस को बताया कि हमलावर चाकू के साथ घर में घुसा और उन्हें धमकाने लगा। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने सैफ पर हमला कर दिया। हमले में सैफ को गर्दन, हाथ और रीढ़ की हड्डी के पास गहरी चोटें आईं।
बड़े बेटे इब्राहिम ने ऑटो से पहुंचाया अस्पताल
यह वारदात गुरुवार बांद्रा वेस्ट के सतगुरु शरण अपार्टमेंट में तड़के दो बजे के करीब हुई। सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बच्चों के साथ 12 मंजिला इमारत के चार फ्लोर में फैले अपार्टमेंट में रहते हैं। हमले के तुरंत बाद सैफ के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम ने उन्हें ऑटो से मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया। सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की स्थिति अब स्थिर है और उन्हें दो दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। पुलिस ने हत्या और गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ डकैती का मामला दर्ज किया है।
अपार्टमेंट के पास स्थित एक गली से होकर इमारत में घुसा था हमलावर
पुलिस के अनुसार हमलावर ने अपार्टमेंट के पास स्थित एक गली से होकर इमारत में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में उसे सीढ़ियों से घर के अंदर जाते हुए देखा गया। वह सफेद टी-शर्ट, जींस और कंधे पर एक नारंगी गमछा डाले हुए था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर अकेला था या उसके साथ कोई और भी शामिल था।