
भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी -‘दिल्ली के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है…’
नई दिल्ली, 8 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए दिल्लीवासियों का आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने की गारंटी भी दी।
दिल्ली चुनाव परिणाम
उल्लेखनीय है कि भाजपा की 27 वर्षों बाद दिल्ली की सत्ता पर वापसी होने जा रही है। 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए गत पांच फरवरी को कराए गए चुनाव के परिणआम आज सामने आ गए हैं और भाजपा ने बहुमत के लिए आवश्यक 36 का आंकड़ा पार करते हुए 48 सीटें जीत ली हैं। वहीं पिछले 10 वर्षों से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई।
‘जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता…’
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता… दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन. आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।’
जनशक्ति सर्वोपरि!
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
‘अब और अधिक मजबूती से दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे‘
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।’
अमित शाह बोले – ‘यह अहंकार और अराजकता की हार है‘
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।”
दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है… यह अहंकार और अराजकता की हार है।
यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है।
इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार।
मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को…
— Amit Shah (@AmitShah) February 8, 2025
‘आप-दा मुक्त दिल्ली‘ – जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, ”आप-दा’ मुक्त दिल्ली! आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता – जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है. प्रत्येक बूथ पर अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।”
'आप-दा' मुक्त दिल्ली !
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता – जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है। प्रत्येक बूथ पर अथक…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 8, 2025
‘इस शानदार जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई‘
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबर्दस्त विजय प्रधानमंत्री पीएम मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है। इस देश की जनता का भरोसा पीएम मोदी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है।’
दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व और @BJP4India की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है। इस देश की जनता का भरोसा मोदीजी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है।
इस शानदार जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 8, 2025
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘इस शानदार जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं।’