1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी – ECI ने तकनीक की शक्ति का उपयोग किया, निष्पक्ष प्रक्रिया के लिए दिखाई प्रतिबद्धता 
‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी – ECI ने तकनीक की शक्ति का उपयोग किया, निष्पक्ष प्रक्रिया के लिए दिखाई प्रतिबद्धता 

‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी – ECI ने तकनीक की शक्ति का उपयोग किया, निष्पक्ष प्रक्रिया के लिए दिखाई प्रतिबद्धता 

0
Social Share

नई दिल्ली, 19 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की सराहना करते हुए कहा कि इस स्‍वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण ने जन-शक्ति को और ताकत देने के लिए तकनीक की शक्ति का उपयोग किया तथा निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्धता भी दिखाई है।

पीएम मोदी ने आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी में 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में कथित पक्षपात को लेकर विपक्ष की लगातार आलोचनाओं के बीच आयोग की यह सराहना की। भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी को हुई थी। इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद दूंगा, जिसने समय-समय पर हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है और उसे मजबूत किया है। आयोग ने जन-शक्ति को और शक्ति देने के लिए, तकनीक की शक्ति का उपयोग किया। मैं चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव की उनकी प्रतिबद्धता के लिए बधाई देता हूं।’’

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है,जब विपक्षी दल चुनावी प्रक्रिया के कुछ पहलुओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की विश्वसनीयता पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने और इसे सशक्त बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश में जब 1951-52 में पहली बार चुनाव हुए तो कुछ लोगों को संशय था कि क्या देश का लोकतंत्र जीवित रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, हमारे लोकतंत्र ने सारी आशंकाओं को गलत साबित किया। आखिर भारत लोकतंत्र की जननी है। बीते दशकों में भी देश का लोकतंत्र सशक्त हुआ है, समृद्ध हुआ है।’’ मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ का यह कार्यक्रम इस महीने के अंतिम रविवार के बजाय तीसरे रविवार को आयोजित किया गया है क्योंकि अगले रविवार को गणतंत्र दिवस है।

आम तौर पर यह कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को होता है। उन्होंने कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है क्योंकि ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।’’

प्रधानमंत्री ने इस दौरान संविधान सभा में बहस के दौरान बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, राजेन्द्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संबोधनों के ऑडियो क्लिप का कुछ अंश भी सुनाया। उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने सभी के हित में मिलकर काम करने का आह्वान किया जबकि प्रसाद ने मानवतावादी मूल्यों के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया और मुखर्जी ने अवसरों की समानता के विषय पर जोर दिया।

मोदी ने कहा, ‘‘हर देशवासियों को इन विचारों से प्रेरणा लेकर, ऐसे भारत के निर्माण के लिए काम करना है, जिस पर हमारे संविधान निर्माताओं को भी गर्व हो।’’ उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ का यह कार्यक्रम हर बार उन्हें राष्ट्र के सामूहिक प्रयासों और जनता की सामूहिक इच्छाशक्ति से जोड़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर महीने मुझे बड़ी संख्या में आपके सुझाव, आपके विचार मिलते हैं और हर बार इन विचारों को देखकर विकसित भारत के संकल्प पर मेरा विश्वास और बढ़ता है।’’ उन्होंने लोगों से इसी तरह अपने-अपने काम से भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रयास करते रहने का आह्वान किया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code