1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. ‘लखपति दीदी’ सम्मेलन में बोले पीएम मोदी : ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप, दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए’
‘लखपति दीदी’ सम्मेलन में बोले पीएम मोदी : ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप, दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए’

‘लखपति दीदी’ सम्मेलन में बोले पीएम मोदी : ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप, दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए’

0
Social Share

जलगांव, 25 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किसी का नाम लिए बिना पश्चिम बंगाल सरकार को घेरते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए। उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। पीएम मोदी ने उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित ‘लखपति दीदी’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले पखवारे एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के रेप व हत्या मामले में कमजोर कररवाई को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार आलोचनाओं के घेरे में है और हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने उसके खिलाफ कठोर टिप्पणियां की हैं। वहीं देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल के बाद कई हिस्सों में चिकित्सीय व्यवस्था अब तक पूरी तरह पटरी पर नहीं आ सकी है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में उसी घटना की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘आज मैं एक बार फिर देश के हर राजनीतिक दल से कहूंगा और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए। उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था… जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है, सबका हिसाब होना चाहिए। महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हमारी सरकार कानूनों को भी लगातार सख्त कर रही है।’

महाराष्ट्र की मातृशक्ति ने पूरे देश को प्रेरित किया

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘महाराष्ट्र के संस्कारों को यहां के वीर और धीर माताओं ने सृजित किया है। यहां की मातृशक्ति ने पूरे देश को प्रेरित किया है। महाराष्ट्र का कोई भी कोना हो, इतिहास का कोई भी कालखंड हो… मातृशक्ति का योगदान अप्रतिम रहा है। भारत की मातृशक्ति ने हमेशा समाज और राष्ट्र के भविष्य को बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है और आज जब हमारा देश विकसित बनने के लिए मेहनत कर रहा है, तो फिर से हमारी मातृशक्ति आगे आ रही है।’

किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने महिलाओं के लिए इतना काम नहीं किया

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के लिए जो काम किया है, उतना आजादी के बाद से किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करने के वास्ते कानूनों को मजबूत कर रही है।

2,500 करोड़ रुपये की निधि जारी, 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 2,500 करोड़ रुपये की निधि जारी की, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में एक करोड़ लखपति दीदी बनीं और सिर्फ दो महीने में 11 लाख और लखपति दीदी जुड़ गईं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की स्थिरता एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के वर्षों तक बरकरार रहने की जरूरत है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code