
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेटे के बर्थडे में पहुंचे पीएम मोदी, पत्नी ऊषा से भी की मुलाकात, दिया खास तोहफा
नई दिल्ली, 12 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी ऊषा और बेटों से मुलाकात की। पीएम मोदी जेडी वेंस के बेटे विवेक के बर्थडे में शामिल हुए थे और उन्हें गिफ्ट भी दिए। उन्होंने जेडी वेंस की फैमिली के साथ फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें वह वेंस की पत्नी ऊषा और उनके बेटे इवान और विवेक के साथ खड़े हैं।
https://x.com/narendramodi/status/1889373282937585875?t=35iKic8yo-34ts8U0e7zgA&s=08
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट कर लिखा, “अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ एक शानदार मुलाकात हुई। हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी बातचीत की। उनके बेटे विवेक के बर्थडे की पार्टी में शामिल होकर बहुत खुशी हुई।” अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। जेडी वेंस ने X पर पीएम मोदी का रिप्लाई करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी बहुत दयालु हैं और हमारे बच्चों ने सच में गिफ्ट्स का आनंद उठाया। मैं इस अद्भुत बातचीत के लिए उनका आभारी हूं।”
AI समिट के बाद हुई दोनों नेताओं की मीटिंग
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से पीएम मोदी और जेडी वेंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता का वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें ऊषा उन दोनों को देखती हुई नजर आ रही हैं। जेडी वेंस और पीएम मोदी के बीच ये मुलाकात शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद हुई। अपने संबोधन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने सह-अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सकारात्मक रुख का स्वागत किया। वेंस ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात की सराहना करता हूं। एआई लोगों को सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें अधिक उत्पादक बनाएगा। यह मनुष्यों की जगह नहीं लेगा, यह कभी भी मनुष्यों की जगह नहीं लेगा।”
AI समिट में पीएम मोदी ने क्या कहा था?
पीएम मोदी ने पेरिस में एआई समिट को संबोधित करते हुए कहा था कि AI हमारे समाज, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को सकारात्मक तरीके से बदल रहा है। यह मानवता के लिए मददगार है। हमें इस पर गहराई से सोचना होगा और इस पर चर्चा करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस शताब्दी में AI ‘कोड फॉर ह्यूमैनिटी’ लिख रहा है। AI लाखों लोगों की जिंदगियां बदल रहा है। वक्त के साथ-साथ रोजगार का स्वरूप भी बदल रहा है। AI से रोजगार के संकट पर ध्यान देना होगा। इतिहास गवाह है कि तकनीक नौकरियां खत्म नहीं करती, AI से नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने अगले एआई समिट को भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा था।