1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. ओडिशा के सीएम पटनायक ने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की, बोले – भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कर रहे काम
ओडिशा के सीएम पटनायक ने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की, बोले – भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कर रहे काम

ओडिशा के सीएम पटनायक ने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की, बोले – भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कर रहे काम

0

भुवनेश्वर, 24 सितम्बर। ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। यहां ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ समूह की ओर से आयोजित ओडिशा साहित्य महोत्सव में एक सत्र में भागीदारी के दौरान पटनायक ने भ्रष्टाचार से निबटने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।

पीएम के सराहनीय कार्यों के लिए मैं उन्हें 10 में 8 अंक दूंगा

सीएम पटनायक ने कहा, ‘विदेश नीति और विभिन्न अन्य मामलों में उन्होंने जो किया है, उसके लिए मैं पीएम मोदी को 10 में से 8 अंक दूंगा। साथ ही इस सरकार में भ्रष्टाचार भी कम हुआ है। उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने में मदद की है और हमारे देश के लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’

महिला आरक्षण विधेयक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम

महिला आरक्षण विधेयक पर एक सवाल का जवाब में पटनायक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। मेरी पार्टी ने हमेशा महिला सशक्तीकरण का समर्थन किया है। मेरे पिता (पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक) ने स्थानीय चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित की थी और मैंने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया।’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने 2019 के चुनाव में ओडिशा की 33 प्रतिशत लोकसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।

एक राष्ट्र, एक चुनावका पूर्ण समर्थन, केंद्र के साथ राज्य सरकार के मधुर संबंध

बीजद अध्यक्ष पटनायक ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का समर्थन करते हुए कहा, ‘हमने हमेशा इसका स्वागत किया है, हम इसके लिए तैयार हैं।’ केंद्र के साथ बीजद सरकार के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा, ‘केंद्र के साथ हमारे मधुर संबंध हैं। स्वाभाविक रूप से, हम अपने राज्य का विकास चाहते हैं और विकास में केंद्र सरकार की भागीदारी महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार गरीबी उन्मूलन और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.