
चाहे जितनी चाहें छाती पीट लें गोयल- बोले राहुल गांधी- ट्रंप के टैरिफ के सामने मोदी का झुकना तय
नई दिल्ली, 5 जुलाई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जो भी दावे करें लेकिन यह तय है कि पीएम मोदी दबाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की शर्तों के सामने घुटने टेक देंगे। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शनिवार को एक पोस्ट में कहा “पीयूष गोयल चाहे जितनी चाहें छाती पीट लें, लेकिन मेरी बात पर ध्यान देना कि श्री मोदी ट्रम्प की टैरिफ डेडलाइन के आगे झुक जाएंगे।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर दो अप्रैल को 26 प्रतिशत का अतिरिक्त जवाबी शुल्क लगा दिया था। हालांकि, कुछ दिन बाद ही इसे 90 दिन के लिए यानी नौ जुलाई तक टाल दिया गया था। इस बीच, अमेरिका द्वारा लगाया गया 10 प्रतिशत मूल शुल्क अब भी लागू है। आगामी नौ जुलाई की समयसीमा खत्म होने के पहले भारत और अमेरिका एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसके लिए दोनों पक्षों के अधिकारियों और मंत्रियों के स्तर पर कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं।
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने क्या कहा था?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत व्यापार समझौते अपनी शर्तों पर करता है। अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड, ओमान, चिली और पेरू जैसे देशों के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि भारत तभी समझौता करता है जब दोनों देशों को फायदा हो और भारत के हित सुरक्षित रहें। हमारे लिए देश का हित सबसे जरूरी है। पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि भारत किसी भी डेडलाइन के दबाव में समझौता नहीं करता। जब कोई सौदा देश के लिए अच्छा होता है, तभी हम उसे मंजूरी देते हैं।