1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ, बोले – ‘कोविन पोर्टल’ सुविधाजनक और शानदार फ्लेटफॉर्म

शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ, बोले – ‘कोविन पोर्टल’ सुविधाजनक और शानदार फ्लेटफॉर्म

0
Social Share

नई दिल्ली, 9 अगस्त। विभिन्न मुद्दों पर अकसर ही केंद्र को घेरने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ‘कोविन पोर्टल’ को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की है। तिरुअनंतपुरम से लोकसभा सांसद ने इस पोर्टल को शानदार व सुविधाजनक प्लेटफॉर्म करार देते हुए इसे केंद्र सरकार का एक शानदार काम बताया है।

मौजूदा समय विदेश मामलों में स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष थरूर ने एक ट्वीट में कहा, ‘जब-जब सरकार ने तारीफ करने वाला काम किया है, मैंने उसकी सराहना की है। कोविन के आलोचक के तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि उन्होंने एक शानदार काम किया है। 9013151515 पर एक ह्वाट्सएप मैसेज भेजिए, ओटीपी पाइए और ह्वाट्सएप पर ही अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र पाइए। आसान और तेज।’ थरूर 2019 में भी एक बार कह चुके हैं कि यदि पीएम मोदी अच्छा काम करते हैं तो इसकी तारीफ होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण को लेकर लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ह्वाट्सएप का सहारा लिया है। इसके लिए सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 9013151515 तय किया गया है। इस नंबर पर मैसेज भेजकर अपना कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड किया जा जा सकता है।

Cowin पोर्टल की शुरुआत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण के लिए पंजीकरण और इसका हिसाब-किताब रखने के लिए की गई थी। इस पोर्टल पर हिन्दी समेत 14 अन्य भाषाओं में टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।

ह्वाट्सएप पर ऐसे प्राप्त करें कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र

वस्तुतः अब कोविड-19 वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के दो तरीके हो चुके हैं – कोविन पोर्टल और हेल्थ ब्रिज एप। इसी क्रम में भारत सरकार ने WhatsApp के साथ भागीदारी की है ताकि वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने में आसानी हो।

ह्वाट्सएप पर कोविड-19 वैक्सीन प्रमाणपत्र पाने के लिए आपको सबसे पहले MyGov Coro Helpdesk WhatsApp नंबर 9013151515 को अपने स्मार्टफोन में सेव करना होगा। नंबर सेव हो जाने के बाद आप ह्वाट्सएप खोलें। फिर चैट लिस्ट में जाएं और कॉन्टैक्ट को खोजें। यहां covid certificate टाइप करें और मैसेज भेजें।

कुछ ही क्षणों में ह्वाट्सएप चैटबॉट आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर छह अंकों का ओटीपी भेजेगा। ओटीपी चेक करें और एंटर करें। इसके बाद चैटबॉट आपको ह्वाट्सएप पर COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट भेजेगा। इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपको यहां ह्वाट्सएप में कोई त्रुटि दिखाई देती है तो आप पहले की तरह कोविन पोर्टल और हेल्थ ब्रिज एप पर भी संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code