लखनऊ, 8 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुये कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत है।
योगी ने ट्वीट कर कहा, “लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।”
उल्लेखनीय है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में 10 फरवरी से सात मार्च तक सात चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है। चंद्रा ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे।