कश्मीर जोन पुलिस ने कांग्रेस के आरोपों को नकारा, कहा – राहुल गांधी सुरक्षा में तनिक भी चूक नहीं हुई
श्रीनगर, 27 जनवरी। कश्मीर जोन पुलिस ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शुक्रवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हुई है। इस बाबत कश्मीर जोन पुलिस ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर अपनी सफाई पेश की।
कश्मीर पुलिस ने कहा, ‘यात्रा के मार्ग की ओर केवल आयोजकों द्वारा पहचाने गए अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने वाली भीड़ को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की बड़ी भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया, जो शुरुआती बिंदु के पास ही उमड़ पड़ा था।’
#JKP was not consulted before taking any decision on discontinuation of Yatra after conducting 1 km yatra by organizers. Rest of yatra continued #peacefully. There was no security lapse at all. We will provide foolproof security. (3/3)@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 27, 2023
सुरक्षा को लेकर पुलिस के बयान कहा गया कि सीएपीएफ की 15 कम्पनियों और जेकेपी की 10 कम्पनियों सहित आरओपी और क्यूआरटी, रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और एसएफ को हाई-रिज और अन्य को तैनात किया गया था।
कश्मीर पुलिस ने कहा, ‘आयोजकों द्वारा एक किमी की यात्रा करने के बाद यात्रा को बंद करने का कोई निर्णय लेने से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस से परामर्श नहीं किया गया था। शेष यात्रा शांतिपूर्वक जारी रही। सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई। हम फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे।’
यह वीडियो देखिए 👇
सुरक्षा की इतनी बड़ी चूक यात्रा के 133 दिनों में नहीं हुई।
रस्से कांग्रेस के कार्यकर्ता खींच रहे हैं, कहां है जम्मू कश्मीर की पुलिस?
जम्मू कश्मीर में केंद्र का शासन है, इस चूक की ज़िम्मेदारी किसकी?
आख़िर राहुल गांधी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? pic.twitter.com/tkm8WQSAyr
— Congress (@INCIndia) January 27, 2023
कांग्रेस का आरोप – की इतनी बड़ी चूक यात्रा के 133 दिनों में नहीं हुई
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर यात्रा का एक वीडियो जारी कर कहा कि सुरक्षा की इतनी बड़ी चूक यात्रा के 133 दिनों में नहीं हुई। रस्से कांग्रेस के कार्यकर्ता खींच रहे हैं, कहां है जम्मू कश्मीर की पुलिस? जम्मू कश्मीर में केंद्र का शासन है, इस चूक की ज़िम्मेदारी किसकी? आखिर राहुल गांधी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?
आज बड़ी संख्या में लोग यात्रा में आए थे।
पर एकाएक पुलिस व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गयी। मेरे सुरक्षाकर्मी मेरे आगे पैदल चलने के ख़िलाफ़ थे।
उनकी बात सुनकर मुझे अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। आशा करता हूं कि कल और परसों यात्रा के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी :@RahulGandhi जी pic.twitter.com/2B79dm9SFv
— Congress (@INCIndia) January 27, 2023
वहीं यात्रा का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी ने कहा, ‘आज बड़ी संख्या में लोग यात्रा में आए थे, लेकिन एकाएक पुलिस व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। मेरे सुरक्षाकर्मी मेरे आगे पैदल चलने के खिलाफ थे। उनकी बात सुनकर मुझे अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। आशा करता हूं कि कल और परसों यात्रा के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।’ उल्लेखनीय है कि आज भारत जोड़ो यात्रा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने भी राहुल गांधी का साथ दिया।