ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता रद की, इजराइल के नए हमले में ईरानी गैस प्लांट तबाह
नई दिल्ली, 14 जून। इजराइल से जारी युद्ध के बीच ईरान ने ओमान की राजधानी मस्कट में रविवार को अमेरिका संग होने वाली न्यूक्लियर वार्ता रद कर दी है। ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल्बुसैदी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता को लेकर ओमान मध्यस्थता कर रहा था। वार्ता रद होने के कुछ घंटों पहले ही ईरान के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा था कि देश पर इजराइली हमलों के बाद अब अमेरिका के साथ आगे की परमाणु वार्ता का कई मतलब नहीं बनता। मीडिया रिपोर्ट के अनुसारएक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि तेहरान के इनकार के बावजूद अमेरिका, ईरान के साथ वार्ता करना चाहता है।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने क्या कहा?
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची का यह बयान यूरोपीय यूनियन की टॉप डिप्लोमेट काजा कालास के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इजराइली हवाई हमले वॉशिंगटन के प्रत्यक्ष समर्थन का परिणाम हैं। हालांकि अमेरिका की तरफ से साफ किया गया है कि वो इस हमले में शामिल नहीं हैं।
ईरान के नैचुरल गैस प्रोसेसिंग प्लॉट पर ड्रोन से हमला
इस बीच समाचार एजेंसी एपी ने अर्ध-सरकारी ईरानी समाचार एजेंसियों का हवाला देते हुए बताया कि इजराइल ने ईरान के नैचुरल गैस प्रोसेसिंग प्लॉट पर ड्रोन से हमला किया, जिस कारण जोरदार विस्फोट हुआ। ऐसे में यदि इसकी पुष्टि हो जाती है तो ईरान के तेल और प्राकृतिक गैस उद्योग पर ये पहला इजराइली हमला होगा।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने कहा कि अमेरिका ने ऐसा काम किया है कि अब बातचीत का कोई अर्थ नहीं बचा। उन्होंने कहा कि इजराइल ने अपने हमलों के जरिए अपराध कर सभी लक्ष्मण रेखाएं लांघ दी हैं। मस्कट में रविवार को होने वाली छठे दौर की वार्ता रद करने का मुख्य कारण 13 जून को इजराइल की ओर से ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक है।
नेतन्याहू बोले – जीत मिलने तक जारी रहेगी जंग
वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम अपने अस्तित्व के लिए एक भीषण संघर्ष में हैं। हम तब तक लड़ेंगे, जब तक हमें जीत हासिल नहीं हो जाती। बहुत जल्द आप तेहरान के आसमान पर इजराइली वायु सेना के जेट विमानों को देखेंगे। हम अयातुल्ला शासन की हर जगह और हर टारगेट पर हमला करेंगे।
