
अमेरिका : लॉ अफसर बनकर आए हत्यारे ने दो सांसदों को मारी गोली, एक सांसद की मौत
वॉशिंगटन, 14 जून। अमेरिका के मिनेसोटा में शनिवार को लॉ अफसर पर बनकर आए संदिग्ध ने दो सांसदों को घर में घुसकर गोली मार दी। इस हमले में एक सांसद की मौत हो गई जबकि दूसरा सांसद जख्मी है।
दरअसल, दोनों सांसदों के घर मिनेसोटा के चैम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क इलाकों में हैं, जो एक-दूसरे से करीब आठ मील की दूरी पर हैं। गवर्नर टिम वाल्ज ने बताया कि पूर्व हाउस स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की हत्या कर दी गई। स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी पर भी गोली चली, जिसमें हॉफमैन घायल हैं। यह हमले मिनियापोलिस के उत्तर में हुए।
पुलिस अफसरों का कहना है कि यह राजनीतिक हमला था। पुलिस के मुताबिक हमलावर ने खुद को कानून प्रवर्तन अफसर बताकर घर में एंट्री में ली थी और फिर सांसदों पर गोली चला दी। पुलिस हमलावर के मकसद और पहचान की जांच कर रही है। यह एक बेहद संगीन मामला है। घटना ने मिनेसोटा के राजनीतिक समुदाय को झकझोर दिया है, क्योंकि अमेरिका में लगातार नेताओं को धमकियां देने और उत्पीड़न के मामलों में इजाफा होता जा रहा है।
कैसे हुआ हमला?
जॉन हॉफमैन 2012 से डेमोक्रेट सीनेटर हैं और अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहते हैं। मेलिसा हॉर्टमैन 2004 से डेमोक्रेट नेता थीं। इसके अलावा वह वकील भी थीं। उनके दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि पहले हॉफमैन और उनकी पत्नी पर गोली चलाई गई और करीब 90 मिनट बाद हॉर्टमैन और उनके पति पर हमला हुआ। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो हॉर्टमैन के घर के पास एनकाउंटर हुआ, लेकिन हमलावर भागने में कामयाब रहा.
वस्तुतः देशभर में संप्रति डेमोक्रेटिक नेताओं को धमकियां दी जा रही हैं तो कई जगह उन पर हमले किए गए हैं। ऐसे में अब नेताओं को और डर सताने लगा है। डेमोक्रेट जॉन हॉफमैन पहली बार 2012 में राज्य सीनेट के लिए चुने गए। इसके अलावा वह अनोका-हेन्नेपिन स्कूल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और सलाहकार भी थे।
अमेरिका में ऐसी भयावह हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी – डोनाल्ड ट्रंप
इस बीच समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘मुझे मिनेसोटा में हुई भयानक गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है, जो राज्य के सांसदों के खिलाफ एक लक्षित हमला प्रतीत होता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में ऐसी भयावह हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’