1. Home
  2. हिंदी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. भारत का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम UPI अब ब्रिटेन के बाजार में उतरेगा, रुपे कार्ड से भी जोड़ने की तैयारी
भारत का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम UPI अब ब्रिटेन के बाजार में उतरेगा, रुपे कार्ड से भी जोड़ने की तैयारी

भारत का ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम UPI अब ब्रिटेन के बाजार में उतरेगा, रुपे कार्ड से भी जोड़ने की तैयारी

0
Social Share

नई दिल्ली, 18 अगस्त। भारत का पूर्ण स्वदेशी ऑनलाइन पेमेंट्स सिस्टम यानी तत्काल आधार पर भुगतान समाधान यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) अब ब्रिटेन के बाजार में उतरेगा। शुरुआत में इसके जरिए ​क्यूआर कोड आधारित लेनदेन किया जा सकेगा।

एनआईपीएल ने पेएक्सपर्ट के साथ की साझेदारी

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने ब्रिटेन में अपने भुगतान समाधान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति के लिए भुगतान समाधान प्रदाता पेएक्सपर्ट के साथ साझेदारी की है। एनआईपीएल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कम्पनी है। इसने दुनिया का सबसे बड़ा भुगतान समाधान यूपीआई और रुपे कार्ड योजना विकसित की है।

एनपीसीआई ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि इस सहयोग के जरिये ब्रिटेन में उपलब्ध भारतीय भुगतान समाधान सभी पेएक्सपर्ट एंड्रॉयड प्वॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) उपकरणों पर स्टोरों में भुगतान के लिए सुलभ होंगे। इसकी शुरुआत यूपीआई आधारित क्यूआर कोड भुगतान से होगी। बाद में इसके रुपे कार्ड भुगतान से एकीकरण की संभावना तलाशी जाएगी।

वर्ष 2021 में यूपीआई के जरिए 940 अरब डॉलर के लेनदेन हुए

सरकारी आंकड़ों के अनुसार यूपीआई के जरिए वर्ष 2021 में 940 अरब डॉलर (39 अरब लेनदेन) के लेनदेन हुए, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 31 प्रतिशत के बराबर है। रुपे भारत में घरेलू रूप से विकसित वैश्विक कार्ड भुगतान नेटवर्क है। इसके अब तक 70 करोड़ से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

ब्रिटेन में पेएक्सपर्ट के लिए अवसरों का एक नया क्षेत्र खुलेगा

प्रबंध निदेशक डेविड आर्मस्ट्रांग ने कहा कि यूपीआई और रुपे के आने से ब्रिटेन में कम्पनी के लिए अवसरों का एक नया क्षेत्र खुलेगा। उन्होंने कहा कि यह ब्रिटेन के व्यापारियों के लिए कम्पनी के समाधान की क्षमता को और मजबूत करेगा।

एनपीसीआई ने कहा कि एक लाख से अधिक छात्रों समेत पांच लाख से अधिक भारतीय हर साल ब्रिटेन की यात्रा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या अगले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। यह साझेदारी भारतीय यात्रियों को ब्रिटेन में भुगतान करने का एक परिचित और सुविधाजनक तरीका मुहैया कराएगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code