FIH महिला ओलम्पिक क्वालीफायर : भारत की उम्मीदें जीवंत, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया
रांची, 14 जनवरी। विश्व रैकिंग में खुद से काफी नीचे अमेरिका के हाथों स्तब्धकारी हार के 24 घंटे बाद मेजबान भारत ने शानदार वापसी की और रविवार को यहां FIH महिला ओलम्पिक क्वालीफायर के अपने दूसरे पूल बी मैच में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलम्पिक का टिकट हासिल करने की उम्मीदें जीवंत रखीं।
𝔸 𝕗𝕒𝕞𝕠𝕦𝕤 𝕨𝕚𝕟 𝕗𝕠𝕣 𝕋𝕖𝕒𝕞 𝕀𝕟𝕕𝕚𝕒!
With their backs against the wall, this was a must win game for them and our Girls showed us what are they made of!
A scintillating Q1 literally killed off the game for New Zealand.
3️⃣ Goals from Sangita, Udita and Beauty… pic.twitter.com/RmeuQ2OGHf
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 14, 2024
अमेरिका की दूसरी जीत, जापान ने जर्मनी को रोका, चिली ने चेक पर दागे 6 गोल
मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके स्टेडियम में खेले गए दूसरे दिन के अन्य मैचों में अमेरिका ने इटली को 2-0 से हराया तो पूल ए में चिली ने चेक गणराज्य को जहां 6-0 से रौंदा वहीं जापान ने शक्तिशाली जर्मन महिलाओं को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।
गौरतलब है कि विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसकने वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे पूल बी के पहले मैच में 24वीं रैंकिंग पर काबिज अमेरिका के हाथों 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं न्यूजीलैंड ने इटली पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की थी। फिलहाल रविवार को भारतीय टीम पूरी तरह से बदली हुई दिखी और अमेरिका से मिली हार को पीछे छोड़ते हुए मेजबान खिलाड़ियों ने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए टर्फ के हर कोने का इस्तेमाल कर छोटे व तेज तर्रार पास से हमले किए।
41वें सेकेंड में सलीमा टेटे के सहयोग से संगीता ने खाता खोला
वस्तुतः सलीमा टेटे का खेल शानदार रहा और वह अपनी रफ्तार और ड्रिबलिंग काबिलिय से भारत के प्रत्येक हमले में शामिल रहीं। भारत ने मैदानी प्रयास से मैच के 41 सेकेंड के अंदर बढ़त बना ली, जिसमें भी सलीमा टेटे का योगदान रहा और संगीता ने उनकी मदद से दायें फ्लैंक से तेजी से भागते हुए करीब से गोल दागा।
एक गोल से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने तुरंत ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन उसकी खिलाड़ी इसे गंवा बैठी। भारत ने आठवें मिनट में अपना पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और दीपिका का शॉट न्यूजीलैंड की डिफेंडर ने रोक दिया। गेंद गोल के पास खड़ी बलजीत कौर की स्टिक के सामने गिरी, लेकिन वह इसे न्यूजीलैंड की गोलकीपर ग्रेस ओ’ हेनलोन से नहीं बचा सकीं।
न्यूजीलैंड ने नौवें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और इस बार मेगान हल ने जमीनी शॉट से गोल कर स्कोर बराबर किया। लेकिन इस गोल से घरेलू टीम और चौकन्नी हो गई और उसने लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किये, जिनमें से दूसरे को उदिता ने 12वें मिनट में गोल में तब्दील किया।
पहले क्वार्टर में ही भारत ने 3-1 की बढ़त बना ली
भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल जारी रखा और जल्द ही चौथा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सकीं। लेकिन पहले क्वार्टर से एक मिनट पहले ही डुंग डुंग ब्यूटी की बदौलत भारत ने अपनी बढ़त तिगुनी कर ली। ज्योति ने गोल करने का मौका बनाया और दायीं ओर से सर्कल के अंदर डुंग डुंग को पास दिया, जिन्होंने इसे नेट में पहुंचाया।
भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी आक्रामकता जारी रखी और कुछ सेकेंग बाद पांचवां पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन नवनीत कौर का प्रयास नाकाम रहा। इसके बाद उदिता की वजह से न्यूजीलैंड ने तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन स्कोर में कोई बदलाव नहीं कर सकी।
वस्तुतः भारतीय रक्षण रविवार को अच्छा रहा क्योंकि इसने दूसरे हाफ में न्यूजीलैंड के लगातार हमलों को विफल कर दिया। न्यूजीलैंड ने 40वें मिनट में अपना चौथा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति को तोड़ने में असफल रहा। लालरेमसियामी ने जल्द ही भारत के लिए छठा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया, लेकिन उदिता का प्रयास चूक गया।
चौथे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने भारतीय डिफेंस पर लगातार दबाव बनाया, लेकिन उसने प्रतिद्वंद्वी को सफलता नहीं लेने दी। अंतिम हूटर बजने के दो मिनट पहले न्यूजीलैंड ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन उसकी खिलाड़ी गोल नहीं कर सकी।
Here's a look at the women's pool tables after Day 2 of action at the FIH Hockey Olympic Qualifiers in Ranchi.
With just one match to go for all teams, who are you predicting to make the semi-finals?
📲 – Download the https://t.co/igjqkvzwmV app to stream all the games LIVE!… pic.twitter.com/7dbD8QuZT0
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 14, 2024
पूल बी में अमेरिका सबसे आगे, न्यूजीलैंड के बाद भारत तीसरे स्थान पर
अंक तालिका पर गौर करें तो पूल बी में अमेरिका पूरे छह अंक लेकर शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड व भारत के तीन-तीन अंक हैं, लेकिन भारत कम गोल करने के कारण तीसरे स्थान पर है। वहीं इटली का दो मैचों में खाता नहीं खुल सका है। उधर पूल ए में जर्मनी और जापान के चार-चार अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल औसत के सहारे जर्मनी पहले स्थान पर है। चिली (तीन अंक) तीसरे व चेक गणराज्य (0) चौथे स्थान पर है। इस प्रतियोगिता की शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलम्पिक की अर्हता हासिल करेंगी।
एक दिन के विश्राम के बाद भारत अपने अंतिम पूल मैच में मंगलवार को इटली से भिड़ेगा जबकि न्यूजीलैंड का सामना अमेरिका से होगा। उधर पूल ए में जर्मनी का चेक गणराज्य और जापान का चिली से मुकाबला होगा।