
भारतीय महिलाओं ने जीती त्रिकोणीय ODI सीरीज, एकतरफा फाइनल में मेजबान श्रीलंका 97 रनों से परास्त
कोलंबो, 11 मई। भारतीय महिलाओं ने रविवार को यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बल्ले व गेंद से जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 97 रनों के बड़े अंतर से परास्त करते हुए त्रिकोणीय एक दिनी सीरीज अपने नाम कर ली।
Victory by 9⃣7⃣ runs in the Final 🙌
Congratulations to #TeamIndia as they beat Sri Lanka to win the #WomensTriNationSeries2025 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#INDvSL pic.twitter.com/U1YCGD9Uw3
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
स्मृति मंधाना का शतक, अमनजोत व राणा ने श्रीलंका को सीमित किया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ओपनर स्मृति मंधाना के 11वें शतकीय प्रहार (116 रन, 101 गेंद, दो छक्के, 15 चौके) एवं अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 342 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर बनाया, जो श्रीलंकाई सरजमीं पर महिला वनडे का सर्वोच्च स्कोर था। साथ ही भारत का भी इस प्रारूप में यह चौथा सर्वोच्च स्कोर था। रनों का अंबार लगाने के बाद स्नेह राणा (4-38) व अमनजोत कौर (3-54) सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 48.2 ओवरों में 245 रनों तक ही पहुंचने दिया।
मंधाना की हरनील देओल संग शतकीय भागीदारी
मुंबई की 28 वर्षीया धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बात करें तो उन्होंने न सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया वरन भारत को बड़ा स्कोर प्रदान करने में दो अहम भागीदारियां भी निभाईं। उन्होंने सलामी जोड़ीदार प्रतिका रावल (30 रन, 49 गेंद, दो जौके) के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े और फिर हरलीन देओल (47 रन, 56 गेंद, चार चौके) संग दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर दी।
For her scintillating ton in the final, vice-captain Smriti Mandhana receives the Player of the Match award 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#TeamIndia | #WomensTriNationSeries2025 | #INDvSL | @mandhana_smriti pic.twitter.com/fGPmzxoJ5d
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मंधाना की इन दो भागीदारियों से भारत ने 33 ओवरों में ही 190 रन बना लिए थे। वहीं देओल के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (41 रन, 30 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व जेमिमा रॉड्रिग्स (44 रन, 29 रन, चार चौके) ने भी तेज हाथ दिखाए और भारत ने अंतिम 10 ओवरों में 90 रन ठोकते हुए 340 का स्कोर पार कर लिया। श्रीलंका के लिए मालकी मादरा, देवमी विहांगा व सुगंदिका कुमारी ने आपस में छह विकेट बांटे।
श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने जड़ा पचासा
जवाबी काररवाई में श्रीलंकाई के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू (51 रन, 66 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली और उनके, विशमी गुणरत्ने (36 रन, 41 गेंद, पांच चौके), नीलक्षिका सिल्वा (48 रन, 58 गेंद, पांच चौके) व हर्षिता समरविक्रमा (26 रन, 32 गेंद, चार चौके) के बीच तीन अर्धशतीय साझेदारियां भी हुईं।
A sparkling performance with the ball ⚡️⚡️
Congratulations to Sneh Rana on becoming the Player of the series for scalping 1⃣5⃣ wickets in five matches 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#TeamIndia | #WomensTriNationSeries2025 | #INDvSL | @SnehRana15 pic.twitter.com/G1PXoappgU
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
स्नेह राणा बनीं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
लेकिन मीडियम पेसर अमनजीत व ऑफ स्पिनर राणा ज्यादा ही मजबूत साबित हुईं। तभी तो 38वें ओवर में 192 पर सात विकेट गिरने के बाद अनु्ष्का संजीवनी (28 रन, 41 गेंद, दो चौके) व सुगंदिका कुमारी (27 रन, 29 गेंद, पांच चौके) के बीच अर्धशतकीय भागीदारी भी काम न आई। सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाली राणा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की थी। सभी तीनों टीमों को अन्य दो से दो-दो मैच खेलने थे। भारत ने तीन जीत और एक हार (श्रीलंका के खिलाफ) से लीग चरण में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।