भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बोले – ‘आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन मुझे पूरी टीम पर गर्व है’
अहमदाबाद, 19 नवम्बर। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार की रात यहां आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय के बाद कहा कि फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही, जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया, लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है।
We Are Proud Of You. 👏👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue pic.twitter.com/dAtVtvo9uj
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
रोहित और टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर विश्व कप ट्रॉफी से चूकने की निराशा थी। मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है।’
From #TeamIndia,
Thank You Everyone For Your Solid & Continued Support 🙏 🙏#CWC23 | #MenInBlue pic.twitter.com/NQppwROXPw
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
‘यदि स्कोर में 20-30 रन और जुड़ते तो अच्छा होता‘
उल्लेखनीय है कि पहले बल्लेबाजी करने पर बाध्य भारतीय टीम 240 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी और इस लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल हो गया। रोहित ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यदि स्कोर में 20-30 रन और जुड़ते तो अच्छा होता। जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रनों के स्कोर तक पहुंच जाएंगे। लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए।’
Heads high, hearts proud 🇮🇳#CWC23 pic.twitter.com/1oITOFWMrf
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023
‘हेड व लाबुशेन ने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया‘
भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की। 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जाएं। लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है, जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया।’
‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की‘
रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है। हम जानते थे कि रोशनी में यह बेहतर होगा, लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके दो खिलाड़ियों को श्रेय जाता है।’
पैट कमिंस बोले – ‘हमने अंतिम मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचाकर रखा था’
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अंतिम मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचाकर रखा था। कुछ बड़े मैच के कुछ खिलाड़ी खड़े होकर अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया और हम इस खिताबी जीत से बहुत प्रसन्न हैं।’
कमिंस ने कहा, ‘आज हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करना अच्छा होगा और यह आसान होगा। पिच काफी धीमी थी, स्पिन नहीं हो रही थी, हमने सही लेंग्थ पर गेंदबाजी की। बाद में ट्रेविस हेड व लाबुशेन ने शानदार शतकीय साझेदारी से काम आसान बना दिया।’
ट्रेविस हेड ने पहले गेंदबाजी के फैसले की तारीफ की
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेविस हेड (137 रन) ने कहा, ‘कितना शानदार दिन, इसका हिस्सा होकर रोमांचित हूं। मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन मार्नस शानदार तरीके से खेला और उसने पूरा दबाव खत्म कर दिया। मुझे लगता है कि मिचेल मार्श ने मैच की लय तय कर दी।’
A shiny new member in Australia's dressing room 🏆#CWC23 pic.twitter.com/bZajUTqbd2
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023
हेड विश्व कप से पहले चोटिल थे। उन्होंने कप्तान के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘पहले गेंदबाजी का फैसला शानदार था और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, विकेट बेहतर हो गया। इसका हमें फायदा मिला।’
‘आज जो हासिल किया, वह अविश्वसनीय है‘
ट्रेविस हेड संग 192 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी में नाबाद 58 रनों की पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशेन ने कहा, ‘आज जो हमने हासिल किया है, वह अविश्वसनीय है। भारत टूर्नामेंट में इतनी शानदार लय में था। लेकिन जब आप अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हो तो आपके पास मौका होता है। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ट्रेविस का प्रदर्शन अद्भुत रहा। जैसा प्रदर्शन रहा है, वह अविश्वसनीय रहा। मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं हैं।’
Forever etched in history 😍#CWC23 pic.twitter.com/ofHuu9mVY0
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023
डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘शुरू में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन गेंदबाजों को श्रेय देना होगा। हमारे तीन विकेट भी जल्दी गिर गए थे, लेकिन हेड और लाबुशेन ने अच्छी पारियां खेलीं। खासकर हेड ने चोटिल होने के बाद वापसी की थी, लेकिन अंत में सबकुछ सही रहा।’