ऑस्ट्रेलिया को बधाई देने के साथ पीएम मोदी ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला, बोले – ‘हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं’
अहमदाबाद, 19 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की रात आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जहां उसकी छठी खिताबी जीत पर बधाई दी वहीं उप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की पूरे टूर्नामेंट के दौरान उसकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने यहां 1.30 लाख दर्शकों से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए कमोबेश एकतरफा साबित हुए खिताबी मुकाबले में 42 गेंदों के शेष रहते भारत को छह विकेट से हरा दिया। भारत के 240 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ‘प्लेयर ऑफ द फाइनल’ ट्रेविस हेड के पराक्रमी शतक (137 रन) की मदद से 43 ओवरों में चार विकेट पर 241 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।
Dear Team India,
Your talent and determination through the World Cup was noteworthy. You've played with great spirit and brought immense pride to the nation.
We stand with you today and always.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ विजेता टीम ट्रॉफी प्रदान करने वाले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरवान्वित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’
Congratulations to Australia on a magnificent World Cup victory! Theirs was a commendable performance through the tournament, culminating in a splendid triumph. Compliments to Travis Head for his remarkable game today.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
पीएम मोदी ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप की शानदार जीत पर बधाई। पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसका समापन शानदार जीत के रूप में हुआ। ट्रेविस हेड को उनके उल्लेखनीय खेल के लिए बधाई।’