
हॉकी विश्व कप : भारत ने इंग्लैंड को गोलरहित रोक अंक बांटा, स्पेन की वेल्स पर एकतरफा जीत
राउरकेला, 15 जनवरी। मेजबान भारत ने 15वें एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप में रविवार को यहां कड़े संघर्ष के बाद विश्व रैंकिंग में स्वयं से एक स्थान ऊपर इंग्लैंड को गोलरहित बराबरी पर रोक उसे अंक बांटने पर बाध्य किया। वहीं पहले दिन भारत से पराजित होने वाली स्पेनिश टीम ने प्रथम प्रवेशी वेल्स पर 5-1 की एकतरफा जीत से अपना खाता खोला।
भारत के 4 के मुकाबले इंग्लैंड ने 8 शॉर्ट कॉर्नर जाया किए
इसमें कोई दो राय नहीं कि बिरसामुंडा स्टेडियम में खेले गए पूल डी के इस मैच में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड का पलड़ा बीस रहा, जिसने भारत के चार के मुकाबले आठ पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए। लेकिन दोनों टीमें एक भी शॉर्ट कॉर्नर के गोल में तब्दील नहीं कर सकीं।
Here's a glimpse at the neck-to-neck match between England and India.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ENGvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @EnglandHockey pic.twitter.com/aFzH1MfMYU
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 15, 2023
इंग्लैंड से 22वीं मुलाकात के बाद भारत का रिकॉर्ड 10-7
अंतरराष्ट्रीय हॉकी में भारत व इंग्लैंड के बीच यह 22वीं मुलाकात थी, जिनमें भारत ने 10-7 की बढ़त ले रखी है जबकि पांच मुकाबले बराबरी पर छूटे हैं। दोनों टीमों के बीच अंतिम टक्कर पिछले वर्ष बर्मिंघम राष्ट्रकुल खेलों में हुई थी। वह मुकाबला भी 4-4 से बराबरी पर छूटा था।
इंग्लैंड व भारत के बराबर 4-4 अंक
इस परिणाम के बाद इंग्लैंड व भारत के दो-दो मैचों में चार-चार अंक हैं। लेकिन इंग्लैंड बेहतर गोल अंतर के आधार पर पहले स्थान पर है। वहीं स्पेन दो मैचों में तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। भारत की अब 19 जनवरी को पूल के तीसरे व अंतिम मैच में वेल्स से टक्कर होगी। पूल की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।
अंक तालिका में टीमों की ताजा स्थिति
मैच के पहले क्वार्टर में अंग्रेजों ने पांच शॉर्ट कॉर्नर जाया किए तो भारत सिर्फ एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर सका। वहीं दूसरे क्वार्टर में भारत ने तीन व इंग्लैंड ने दो शॉर्ट कॉर्नर हासिल किए। मैच के अंतिम क्वार्टर में रफ खेल के कारण अमित रोहिदास व जरमनप्रीत सिंह को हरा कार्ड भी देखना पड़ा।
स्पेन की जीत में रेनी व मार्क के 2-2 गोल
भारत बनाम इंग्लैंड मैच के पहले इसी मैदान पर खेले गए मैच में वेल्स ने स्पेन को पहले क्वार्टर में गोलरहित रोक रखा था। उसके बाद अगले दोनों क्वार्टर में स्पेन ने दो-दो गोल किए। स्पेन के लिए रेनी मार्क (16वां व 38वां मिनट) व मिरालेस मार्क (32वां मिनट व 56वां मिनट) ने दो-दो गोल किए जबकि इग्लेसियास अल्वारो ने 22वें मिनट में एक गोल किया। हालांकि वेल्स भी विश्व कप में पहला गोल करने में सफल रहा। अंतिम क्वार्टर में कार्सन जेम्स ने 52वें मिनट में यह गोल किया।
सोमवार के मैच : ऑस्ट्रेलिया बनाम अर्जेंटीना और फ्रांस बनाम दक्षिण अफ्रीका (पूल ए, भूवनेश्वर), न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्स और मलेशिया बनाम चिली (पूल सी, राउरकेला)।