1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. नेपाल विमान हादसे गाजीपुर के 4 दोस्तों की मौत, 3 दिन पहले गए थे घूमने
नेपाल विमान हादसे गाजीपुर के 4 दोस्तों की मौत, 3 दिन पहले गए थे घूमने

नेपाल विमान हादसे गाजीपुर के 4 दोस्तों की मौत, 3 दिन पहले गए थे घूमने

0
Social Share

गाजीपुर, 15 जनवरी। नेपाल के पोखरा में रविवार को हुए विमान हादसे में गाजीपुर निवासी 4 दोस्तों की मौत हो गई। शव बरामद होने के बाद उनकी पहचान हो सकी तो प्रशासन ने गांव जाकर पुष्टि की। मृतक के भाई ने फेसबुक लाइव देखा तो हादसे का वीडियो नजर आया।

नेपाल में चारों युवकों की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। प्रशासन और पुलिस मृतकों का विवरण समेत अन्य सूचनाएं जुटाने में लगा है, वहीं परिवारीजन उनके शव के हालात जानने को व्याकुल दिखे।

गौरतलब है कि यति एयरलाइंस का 72 सीटर प्लेन पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और वह खाई में गिर गया। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे। इनमें पांच भारतीय सहित 15 विदेशी यात्री थे और उन पांच भारतीयों में गाजीपुर के ये चार अभागे दोस्त शामिल थे।

नेपाल प्रशासन ने शिनाख्त कर मौत की पुष्टि की

विमान में सवार बरेसर अलावलपुर निवासी सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा की नेपाल प्रशासन ने शिनाख्त कर पुष्टि की। बताया गया कि सोनू जायसवाल के साथ उसके दोस्त कई दिनों से बाहर जाने की तैयारी में थी। सभी ने मिलकर पिछले महीने ही नेपाल घूमने का प्लान बनाया था। 13 जनवरी को कार से चारों दोस्त मऊ गए और फिर बस से काठमांडू पहुंचे।

हादसे से पहले फेसबुक पर सोनू का लाइव वीडियो भी सामने आया

हादसे से पहले फेसबुक पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सोनू जायसवाल लाइव कर रहा था। इसमें अंदर और बाहर का सीन दिखाने के दौरान ही प्लेन क्रैश हो गया और आग की लपटें भी कैद हो गईं। नेपाल हादसे में गाजीपुर के चार मृतकों की सूचना पर हडकंप मच गया। आनन फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली। कासिमाबाद एसडीएम और तहसीलदार ने मृतक के परिजनों से बात की।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code