1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. महिला टी20 विश्व कप : भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में, बारिश से बाधित मैच में आयरलैंड 5 रनों से परास्त
महिला टी20 विश्व कप : भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में, बारिश से बाधित मैच में आयरलैंड 5 रनों से परास्त

महिला टी20 विश्व कप : भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में, बारिश से बाधित मैच में आयरलैंड 5 रनों से परास्त

0
Social Share

गेकबेर्हा (दक्षिण अफ्रीका), 20 फरवरी। गत उपजेता भारत ने सोमवार को यहां बारिश से प्रभावित ग्रुप दो के अपने आखिरी लीग मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ लुइस (डी/एल) पद्धति से पांच रनों से हराकर लगातार तीसरी बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

ओपनर स्मृति मंधाना ने खेली करिअर बेस्ट पारी

सेंट जॉर्जेस पार्क में पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत को ओपनर स्मृति मंधाना का सहारा मिला, जिन्होंने करिअर की सर्वश्रेष्ठ पारी (87 रन, 56 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) खेल दी। स्मृति के इस विस्फोटक अर्धशतकीय प्रहार से भारत ने छह विकेट पर 155 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में ऑयरलैंड ने 8.2 ओवरों में दो विकेट पर 54 रन बनाए थे, तभी बारिश आ धमकी। इसके बाद दोबारा खेल नहीं शुरू हो सका। अंततः डी/एल पद्धति लागू की गई तो उस समय आयरलैंड को जीत के लिए 60 रनों की दरकार थी। इस प्रकार उसे पांच रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी।

भारत की अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर

भारत ने इस जीत के साथ ही ग्रुप दो के चार मैचों में छह अंकों के साथ सेमीफाइनल का सफर तय कर लिया। ग्रुप से इंग्लैंड ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह तय कर ली है। उसके तीन मैचों में छह अंक हैं। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना ग्रुप एक में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। उस हिसाब से भारतीय टीम की अब 23 फरवरी को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मुलाकात होगी, जिसने ग्रुप एक में अपने सभी चारों मैच खेलकर सर्वाधिक आठ अंक अर्जित किए हैं। वहीं न्यूजीलैंड ग्रुप एक में दूसरे स्थान पर है।

स्मृति की शेफाली और हरमनप्रीत के साथ दो अर्धशतकीय भागीदारियां

मुकाबले की बात करें तो भारत के लिए लगातार दूसरा पचासा जड़ने वालीं वामहस्त बल्लेबाज मंधाना ने शेफाली वर्मा (24 रन, 29 गेंद, तीन चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 62 और कप्तान हरमनप्रीत कौर (13 रन, 20 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी से टीम को मजबूत स्कोर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई।

हरमनप्रीत ने 150 टी20 मैचों के साथ रचा इतिहास

हालांकि हरमनप्रीत बड़ी पारी नहीं खेल सकीं, लेकिन वह 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर (महिला या पुरुष) बनकर इतिहास रचने में अवश्य कामयाब हो गईं। दिलचस्प तो यह है कि पुरुष वर्ग में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 148 टी20 मैच खेले हैं। इसी क्रम में हरमनप्रीत 3000 टी20 रन बनाने वालीं भारत की पहली और दुनिया की चौथी महिला बैटर बन गईं। अब उनके खाते में 3006 टी20 रन दर्ज हैं।

स्कोर कार्ड

लक्ष्य का पीछा करते समय आयरलैंड ने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए। एमी हंटर जहां जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार क्षेत्ररक्षण और थ्रो पर रन आउट हुई वहीं रेणुका सिंह ने शानदार लय में चल रही ओर्ला प्रेंडरगास्ट को खाता खोले बगैर बोल्ड किया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज गैबी लुइस (नाबाद 32 रन, 25 गेंद) और कप्तान लॉरा डेनेली (नाबाद 17 रन, 20 गेंद) ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 53 रनों की अटूट साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराने की कोशिश की। लेकिन बारिश ने आयरलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code