एशिया कप हॉकी : मेजबान भारत ने जीत से की शुरुआत, पहले मैच में चीन को 4-3 से हराया, कप्तान हरनमनप्रीत की हैट्रिक
राजगीर, 29 अगस्त। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक के सहारे मेजबान भारत ने शुक्रवार से यहां प्रारंभ एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के पूल ए में चीन पर 4-3 की संघर्षपूर्ण जीत से अपने अभियान की शुरुआत की।
𝗪𝗜𝗡 to begin! 🙌
India beat China in a closely contested match at the Hero Asia Cup, Rajgir, Bihar, 2025.
🇮🇳 4-3 🇨🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/tEJbdlBUTT
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 29, 2025
राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के चौथे व अंतिम मैच में भारत ने मध्यांतर तक 2-1 की बढ़त ले रखी थी। इस दौरान हरमनप्रीत सर्वश्रेष्ठ रंग में दिखे। उन्होंने 20वें, 33वें और 47वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किए और एक पेनाल्टी स्ट्रोक भी गंवाया।
Hero of the Match 🏅 Harmanpreet Singh (#13, Captain) from India! A stellar performance leading India to a 4–3 win over China in the Hero Men’s Asia Cup 2025.#HeroAsiaCup #HeroOfTheMatch #IndiaHockey pic.twitter.com/SWDY6mQlud
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) August 29, 2025
‘मैन ऑफ द मैच’ हरमनप्रीत के अलावा जुगराज सिंह ने 18वें मिनट में गोल दागा। दूसरी तरफ चीन के लिए डु शिन्हाओ (12वां), चेन बेन्हाइ (35वां) और गाओ जीशेंग (42वां) ने गोल किए।
दिलचस्प यह रहा कि संघर्षपूर्ण मुकाबले के पहले क्वार्टर में भारत एक गोल से पिछड़ गया था। लेकिन इसके बाद मेजबानों ने रफ्तार पकड़ी और दूसरे क्वार्टर में दो मिनट में दो गोल करके हाफटाइम तक 2- 1 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरा गोल किया। चीन ने दो मिनट बाद ही जवाबी हमले में गोल दागा। आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमें बराबरी पर थी, लेकिन हरमनप्रीत ने 47वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर तब्दील करके भारत की जीत पक्की की। भारत का अगला मुकाबला रविवार को जापान से होगा।
𝗚𝗼𝗮𝗹𝘀 𝗚𝗮𝗹𝗼𝗿𝗲! 🤩
India and China served up a mouth-watering match to wrap up the opening day's proceedings at the Hero Asia Cup, Rajgir, Bihar, 2025.
🇮🇳 4-3 🇨🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/rh9TRFL2WG
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 29, 2025
जापान व कोरिया ने 7-0 के बड़े अंतर से जीते अपने मुकाबले
वहीं पूल ए के एक अन्य मैच में जापान ने कजाखस्तान पर 7-0 की एकतरफा जीत हासिल की। उधर पूल बी में कोरिया ने चीन ताइपे को इसी अंतर यानी 7-0 से धोकर रख दिया जबकि मलेशिया ने बांग्लादेश पर 4-1 से जीत हासिल की।
A special moment for the fans in Rajgir, as Hon’ble Chief Minister of Bihar, Shri @NitishKumar acknowledges the cheers and love.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumSeHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir | @BSSABihar pic.twitter.com/ounCEP8JYA
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 29, 2025
सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की
इसके पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खचाखच भरे स्टेडियम में प्रतियोगिता के उद्घाटन की औपचरिकता पूरी की। आठ टीमों की इस प्रतियोगिता में दोनों पूल की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर में प्रवेश करेंगी और फाइनल मुकाबला सात सितम्बर को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता की चैम्पियन टीम अगले वर्ष बेल्जियम व नीदरलैंड्स की संयुक्त मेजबानी में FIH हॉकी विश्व कप के लिए स्वतः अर्हता पा लेगी।
