गृह राज्य में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, बोले – ‘महिला शक्ति को बढ़ाने का सपना मैंने गुजरात में देखा था’
अहमदाबाद, 26 सितम्बर। देश की संसद में पिछले हफ्ते ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पारित किए जाने के बाद पहली बार मंगलवार की शाम अपने गृह राज्य पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। यहां नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में अपने अभिनंदन से अभिभूत पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति का बढ़ाने का सपना उन्होंने गुजरात से ही देखा था। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि महिला आरक्षण ‘पीएम मोदी की गारंटी’ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नारी वंदन कार्यक्रम की शुरुआत में मातृभूमि और मातृशक्ति को नमन किया। इसके बाद उन्होंने संबोधन में कहा, ‘महिला शक्ति को आगे बढ़ाने का सपना मैंने गुजरात में देखा था। आपने मुझे दिल्ली भेजा। इसके बाद यह सपना साकार हुआ। आने वाले दिनों जब देश की महिलाएं बड़ी संख्या में आगे आएंगी, तो देश को आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता है।’
आजादी के इतने वर्षों तक नारी शक्ति के साथ इंसाफ नहीं हुआ
पीएम मोदी ने अभिनंदन समारोह में कहा, ‘आजादी के इतने सालों तक नारी शक्ति के साथ इंसाफ नहीं हुआ। आप मुझे बताइए कि किसी के एक हाथ और पैर को बांध दिया जाए तो क्या क्या होगा? देश विकास नहीं हो सकता है। पहले महिलाओं के नाम सियासी राजनीति होती थी।’
‘मैंने गुजरात में रहते हुए महिलाओं की चिंता की थी‘
उन्होंने कहा, ‘मैंने गुजरात में रहते हुए महिलाओं की चिंता की थी। सामाजिक स्तर पर मैंने बेटियों के लिए कन्या केलवणी अभियान चलाया था। स्थानीय निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। समरत पंचायत की मुहिम चलाई थी। सभी महिलाओं के पंचायत में जीतने पर अतिरिक्त फंड की व्यवस्था की थी। भाजपा ने एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के तौर सफल प्रयोग किए। इससे हमें महिलाओं के लिए काम करने का अनुभव मिला। मेरे फैसलों में गुजरात के अनुभवों की बड़ी भूमिका है।’
गुजरात ने सबसे पहले जेंडर बजट की शुरुआत की
पीएम मोदी ने कहा, ‘गुजरात ने सबसे पहले जेंडर बजट की शुरुआत की। महिलाओं के अवसर बढ़ाए। गुजरात में पुलिस समेत सभी भर्तियों में 33 फीसदी आरक्षण है। अकेले गुजरात की डेयरी क्षेत्र में 35 लाख महिलाएं अपनी सक्रिय भागीदारी कर रही हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बीते नौ सालों में महिलाओं के लिए जन्म से वृद्धावस्था तक चिंता की है। हमने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मां की चिंता के मातृ वंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाएं शुरू की हैं। बेटी के पीछे होने की भावना खत्म हो गई है। बेटी हर जगह नई बुलंदियों को छू रही हैं। कल ही हमारी बेटियों ने एशियन गेम्स ने गोल्ड जीता है।’
दशकों तक महिला आरक्षण बिल लटकाए रखने वालों को मजबूरी में समर्थन करना पड़ा
पीएम मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों ने दशकों तक महिला आरक्षण बिल को लटका कर रखा। उन्हें भी समर्थन करना पड़ा। ये आपका डर है। ये आपकी मजबूती है कि उन्हें मजबूर होना पड़ा। जब उन्हें लग गया कि ये सरकार पीछे नहीं हटेगी तो इन्हें मन मार कर, मजबूर होकर इस कानून के पक्ष में वोट करना पड़ा।’
‘महिला आरक्षण पीएम मोदी की गारंटी है‘
प्रधानमंत्री ने कहा, “जब महिलाएं बड़ी संख्या में नेतृत्व करने के लिए आगे आती हैं तो देश का विकास होना सुनिश्चित है। आप रक्षाबंधन पर मुझे ‘राखियां’ भेजती हैं और महिला आरक्षण आपके भाई की तरफ से उपहार है। महिला आरक्षण विधेयक ‘मोदी की गारंटी’ है।”
गुजरात बीजेपी की महिला विधायकों ने पीएम का हार से स्वागत किया
इसके पूर्व अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पीएम मोदी खुली जीप से नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर गुजरात बीजेपी की महिला विधायकों ने पीएम का हार से स्वागत किया।
विपक्ष के नेताओं को समर्थन के लिए मजबूर कर दिया : पाटिल
नारी वंदन कार्यक्रम में बीजेपी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा, ’75 सालों से जिसका इंतजार था। उस काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष के नेताओं और दलों को समर्थन के लिए मजबूर कर दिया। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में नारी शक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में मजबूत करेगी।’
बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में उद्योग संघों, व्यापार और वाणिज्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, युवा उद्यमियों, उच्चतर और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों सहित अन्य लोगों की भागीदारी होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री 27 दोपहर करीब पौने एक बजे छोटा उदयपुर के बोडेली पहुंचेंगे, जहां वह 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
बोडेली में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में की गई थी। 2003 में लगभग 300 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के साथ शुरू हुए इस समिट में 2019 में 135 से अधिक देशों के एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों की भारी भागीदारी देखी गई थी।