1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा को जानकारी दी – इंदौर में 8-10 जनवरी तक मनाया जाएगा प्रवासी भारतीय दिवस
विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा को जानकारी दी – इंदौर में 8-10 जनवरी तक मनाया जाएगा प्रवासी भारतीय दिवस

विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा को जानकारी दी – इंदौर में 8-10 जनवरी तक मनाया जाएगा प्रवासी भारतीय दिवस

0

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर। विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन बुधवार को राज्यसभा को जानकारी दी कि 17वां प्रवासी भारतीय दिवस अगले वर्ष आठ से 10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित किया जाएगा। दो वर्ष के अंतराल के बाद प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा।

गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली होंगे मुख्य अतिथि

भारतीय विदेश मंत्री ने संसद के उच्च सदन को जानकारी देते हुए बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि गयाना के राष्ट्रपति इरफान अली होंगे। उल्लेखनीय है कि देश के विकास में भारतवंशियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए प्रवासी भारतीय दिवस प्रत्‍येक वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1915 में महात्‍मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्‍वदेश लौटे थे।

जी20 की अध्यक्षता को लेकर बोले जयशंकर

वहीं जी20 की अध्यक्षता को लेकर जयशंकर ने कहा, ‘भारत में जी20 की बैठकें शुरू हो चुकी हैं। हमारा प्रयास इनमें से 200 बैठकों को भारत में विभिन्न स्थानों पर आयोजित करने का है। G20 शिखर सम्मेलन भारत द्वारा आयोजित सर्वोच्च प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय सभा होगी। हम इसे एक राष्ट्रीय प्रयास के रूप में देखते हैं।’

मिस्र के राष्ट्रपति ने 26 जनवरी पर भारत का निमंत्रण स्वीकार किया

इसी क्रम में अगले वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विदेश मंत्री ने कहा, ‘जहां तक गणतंत्र दिवस समारोह का संबंध है, हमने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है और उन्होंने विनम्रतापूर्वक निमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है।’

काशी एससीओ सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में नामित

एस. जयशंकर ने राज्यसभा बताया, ‘मुझे सदन को सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि काशी को 2022-23 के लिए पहली एससीओ सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में नामित किया गया है। यह हमारी सदियों पुरानी ज्ञान विरासत और हमारी सांस्कृतिक विरासत है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.