EC ने राजनीतिक दलों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा – सर्वे की आड़ में मतदाताओं का ब्योरा लेना बंद करें
नई दिल्ली, 2 मई। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान रिपोर्ट किए गए विभिन्न उदाहरणों का संज्ञान लेते हुए गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इस एजवाइजरी में EC ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को चुनाव के बाद का प्रलोभन देना तुरंत बंद करने को कहा है। आयोग ने इसे चुनाव कानून के तहत एक भ्रष्ट आचरण करार दिया।
चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों से किसी भी गतिविधि को तुरंत बंद करने और उससे दूर रहने को कहा है, जिसमें किसी भी विज्ञापन/सर्वेक्षण/एप के माध्यम से चुनाव के बाद लाभार्थी-उन्मुख योजनाओं के लिए व्यक्तियों का पंजीकरण शामिल हो।
आयोग ने कहा कि चुनाव के बाद लाभों के लिए वास्ते पंजीकरण करने के लिए वोटर्स को आमंत्रित/आह्वाहन करने का कार्य निर्वाचक और प्रस्तावित लाभ के बीच एक-से-एक लेन-देन संबंध की आवश्यकता का आभास पैदा कर सकता है। इससे एक विशेष तरीके से मतदान के लिए यथास्थिति व्यवस्था, जिससे प्रलोभन मिलता है। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को वैधानिक प्रावधानों के तहत ऐसे किसी भी विज्ञापन के खिलाफ उचित काररवाई करने का निर्देश दिया है।