
फ्रेंच ओपन टेनिस : कोको गॉफ रोलां गैरों की नई मलिका, महिला एकल फाइनल में टॉप सीड सबालेंका को मात दी
पेरिस, 7 जून। अमेरिकी अश्वेत सुंदरी कोको गॉफ ने शनिवार की शाम यहां रोलां गैरों की लाल बजरीयुक्त सतह पर एक सेट से पिछड़ने के बाद जबर्दस्त वापसी की और टॉप सीड बेलारूसी स्टार एरिना सबालेंका को 6-7 (5), 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया।
Congratulations 🏆 @CocoGauff! 👏🏻
Great battle, @SabalenkaA! 💪🏼 https://t.co/dVV8PNh7Yq— Rafa Nadal (@RafaelNadal) June 7, 2025
फिलिप चेट्रिएं सेंटर कोर्ट पर 30 वर्षों में दूसरी बार WTA टूर की शीर्ष दो खिलाड़ियों के बीच हुई खिताबी टक्कर में वाकई जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला। दो घंटे 38 मिनट तक खिंची रोमांचक कश्मकश का पहला सेट भले ही दूसरी वरीय कोको गॉफ ने टाईब्रेकर में गंवा दिया।
A day to remember for Coco ✨🏆🇺🇸#RolandGarros pic.twitter.com/yfKlUQpegH
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2025
कोको के नाम करिअर की दूसरी ग्रैंड स्लैम उपाधि
लेकिन इसके बाद 21 वर्षीया कोको ने तत्काल वापसी की और दो सर्विस ब्रेक से अगले सेट लेकर बराबरी कर लिया। निर्णायक सेट में तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता 27 वर्षीया सबालेंका ने भरसक संघर्ष किया, लेकिन गॉफ ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया और वर्ष 2023 की अमेरिकी ओपन के बाद करिअर की दूसरी ग्रैंड स्लैम एकल उपाधि जीत ली।
From 2018 Girls' singles title to 2025 Women's singles crown 💫 @CocoGauff #RolandGarros pic.twitter.com/gkwoKD7DbJ
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2025
वस्तुतः रोलां गैरो पर 2013 के बाद यह पहला मौका था, जब दुनिया की शीर्ष दो खिलाड़ियों के बीच फाइनल खेला गया। 12 वर्ष पहले सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर खिताब जीता था।
पुरुष एकल में गत चैम्पियन अल्काराज को सिनर देंगे खिताबी चुनौती
उधर पुरुष एकल फाइनल रविवार को खेला जाएगा, जिसमें महिला एकल की ही भांति एटीपी रैंकिंग के शीर्ष दो खिलाड़ी आमने सामने होंगे। इस क्रम में गत चैम्पियन स्पेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज को दुनिया के नंबर एक यानिक सिनर खिताबी चुनौती देंगे। पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट गंवाए बिना पहली बार फाइनल में पहुंचे 23 वर्षीय इतालावी स्टार सिनर जहां चौथा मेजर जीतने की कोशिश करेंगे वहीं उम्र में उनसे एक वर्ष छोटे व दूसरी सीड अल्काराज अपना पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की प्रयास करेंगे।
World No.1 🏆 World No.2
It doesn't get much bigger than THIS. pic.twitter.com/C2NWTFfRLe
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 6, 2025
सिनर ने सेमीफाइनल में जोकोविच को मायूस किया
सिनर ने शुक्रवार की रात खेले गए सेमीफाइनल में पूर्व चैम्पियन व छठी सीड सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-5, 7-6 (3) से हराया। रिकॉर्ड 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन 38 वर्षीय जोकोविच कोर्ट फिलिप चैट्रिएं पर सिनर के सटीक व तेज फोरहैंड का मुकाबला नहीं कर सके।
Novak. Djokovic.#RolandGarros pic.twitter.com/KhCeAsR016
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 6, 2025
वहीं पहले सेमीफाइनल में विश्व नंबर दो अल्काराज ने लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ 4-6, 7-6 (3), 6-0, 2-0 से बढ़त बना रखी थी, तभी इटली का आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पैर की चोट के कारण मैच से हट गया था।
सिनर की बात करें तो वह 1968 में शुरू हुए ओपन युग में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले इटली के दूसरे पुरुष खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 1976 के चैम्पियन एड्रियानो पनाटा फाइनल में पहुंचे थे। अल्काराज बनाम सिनर द्वंद्व का जहां तक सवाल है तो अल्काराज ने सिनर के खिलाफ पिछले चार मुक़ाबले जीते हैं और कुल मिलाकर 7-4 से आगे हैं।