
शहीद ASP आकाश राव के पार्थिव शरीर को सीएम साय व डिप्टी सीएम ने दिया कंधा, परिवार को बंधाया ढाँढस
रायपुर, 10 जून। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत दोनों डिप्टी सीएम ने एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को अंतिम श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान सीएम साय ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों को दुःख की घड़ी में ढाँढस बंधाया। इसके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने एएसपी आकाश राव गिरिपंजे के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे का अंतिम संस्कार रायपुर के महादेव घाट पर किया जाएगा।
गौरतलब है कि, बीते दिन 9 जून सोमवार को सुकमा जिले के कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के पास प्रेशर बम विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना में उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल गवला भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 42 वर्षीय आकाश राव, 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के साहसी अधिकारी थे। वे 2024 से कोंटा में एएसपी के रूप में सेवारत थे और मानपुर-मोहला व सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके थे।
शर्मा ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। मुख्यमंत्री साय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि नक्सलियों को इस कायरतापूर्ण हमले का परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं और जल्द ही इसका खात्मा होगा।