
‘पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर ब्रेक लगाया’, प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान, कांग्रेस नेता ने भी Pak को दिया कड़ा संदेश
नई दिल्ली, 10 जून। ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में पाकिस्तान की पोलने वाले डेलिगेशन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को मुलाकात करेंगे। विदेश दौरे से वापस भारत आई डेलिगेशन की सदस्य और उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत की। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ‘हमने पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर ब्रेक लगाया’।
- यूरोपीय देशों को हमने पाकिस्तान की हकीकत बताई
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यूरोप दौरे के दौरान यूरोपीय देशों के विदेश मंत्री, सांसद, स्पीकर और विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और पाकिस्तान की हरकतों के बारे में पूरी दुनिया को बताया। मीटिंग में जो भी सवाल जवाब थे हमने दिया। उन्होंने कहा कि हमने यूरोपीय देशों को बताया कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। हमने बताया कि पाकिस्तान कैसे आतंकियों को पोषित कर रहा है और उन्हें वित्तीय मदद देकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है।
- आतंकवादिय़ों के ठिकानों पर भारत आगे भी हमले करेगा
शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने दुनिया को बताया कि अगर पाकिस्तान आतंकियों को ऐसे ही पाले-पोसेगा तो भारत आगे भी आतंकी ठिकानों पर हमले करेगा। हम भारत में रहकर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया करेंगे।
- आतंकवादियों को पोषित करने वाले को यह समझना पड़ेगा कि अब ये नहीं चलेगा’: खुर्शीद
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले सलमान खुर्शीद ने भी एक न्यूज चैनल से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि दुनिया के देशों को हमने बताया कि पाकिस्तान किस तरह से आतंकवाद को भारत में बढ़ावा दे रहा है। हमने दुनिया के देशों से कहा कि ‘आतंकवादियों को पोषित करने वाले को यह समझना पड़ेगा कि अब ये नहीं चलेगा’। आतंकवाद के मुद्दे पर सबकी राय एक है।
- मलेशिया पर भी पड़ा बातचीत का असर
सलमान खुर्शीद ने बताया कि आप जब विदेशों में जाकर वहां के लोगों से मिलते हैं तो उसका असर पड़ता है। मलेशिया पर भी इसका असर पड़ा है। दुनिया के लोग जानते हैं हम किसलिए वहां आए हैं। वहां के लोगों ने हमसे समझदारी से बात की। इसके लिए हम उनके आभारी हैं।