दिल्ली आबकारी नीति मामले में अब सीएम केजरीवाल से भी पूछताछ होगी, सीबीआई ने 16 अप्रैल को किया तलब
नई दिल्ली, 14 अप्रैल। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में जांच की आंच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। इस क्रम में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजी है। शुक्रवार को प्रेषित नोटिस के जरिए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया गया है। पूछताछ सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे होगी।
‘आप‘ सांसद संजय सिंह बोले – अब केजरीवाल की गिरफ्तारी की साजिश रची जा रही
‘आप’ सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार पर सवाल करने के लिए सीबीआई का समन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि नोटिस के जरिए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक को धमकाने की कोशिश की गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे।
गौरतलब है कि इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सलाखों के पीछे हैं। इस बीच सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे देश में कई राष्ट्र-विरोधी ताकतें हैं, जो देश की प्रगति नहीं चाहती हैं। देश के गरीबों और दलितों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कौन नहीं चाहता है? … सभी जो नहीं चाहते थे, उन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। जिन्होंने जेल भेजा, वे देश के दुश्मन हैं…’