दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट
नई दिल्ली, 11 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हुई बैठक के एक दिन बाद आज रात यह लिस्ट जारी की गई। इससे पहले भाजपा ने पहली सूची में भी 29 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। इस प्रकार भाजपा 70 सीटों में अब तक 58 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम अब तक तय नहीं हो सके हैं।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/STdMQZZ2VM
— BJP (@BJP4India) January 11, 2025
करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह का टिकट कटा
भाजपा ने दूसरी लिस्ट में एक मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया है। करावल नगर से विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह पार्टी ने अपने फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है। कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी में थे और बाद में भाजपा से जुड़ गए थे। वह अपनी बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
दिवंगत पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के पुत्र हरीश मोती नगर सीट से प्रत्याशी
वहीं पार्टी ने दिल्ली के एक और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को विधानसभा चुनाव में उतार दिया है। इस क्रम में दिवंगत पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे और प्रवक्ता हरीश खुराना मोती नगर सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं। इससे पहले पार्टी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से उतारा है।
भाजपा की दूसरी सूची में कपिल मिश्रा व हरीश खुराना के अलावा सीलमपुर से अनिल गौड़ व लक्ष्मीनगर से अभय वर्मा, उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं ओखला से मनीष चौधरी, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, राजिंदर से उमंग बजाज को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
प्रियंका गौतम सहित 5 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट
नई लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों के भी नाम हैं। इनमें कोंडली से प्रियंका गौतम, मटिया महल सीट से दीप्ति इंदौरा, मादीपुर सीट से उर्मिला कैलाश गंगवाल को, तिलक नगर सीट से श्वेता सैनी व नजफगढ़ से नीलम पहलवान को उम्मीदवार बनाया गया है। अन्य उम्मीदवारों में नरेला से राजकरण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेंद्र दराल व किराड़ी से बजरंग शुक्ला शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे। शाह और नड्डा ने संभावित उम्मीदवारों की सूची और पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए दिन में प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात की थी।
इससे पहले 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट गत चार जनवरी को जारी की थी। इसमें पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा था जबकि एक अन्य पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया था, जहां उनका मुकाबला मुख्यमंत्री और ‘आप’ उम्मीदवार आतिशी से होगा।