
लोकसभा में गरजे अमित शाह – ‘अब पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा और बांग्लादेश से घुसपैठियों का आना बंद हो जाएगा’
नई दिल्ली, 27 मार्च। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लोकसभा में अवैध घुसपैठ के मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अगले वर्ष प्रस्तावित पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘कमल खिलेगा’ और बांग्लादेश से घुसैपैठियों के आने का सिलसिला बंद होगा।
अमित शाह ने ‘आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक, 2025’ पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘हमारी बांग्लादेश से सटी हुई सीमा 2,216 किलोमीटर की है। उसमें से 1,653 किलोमीटर पर बाड़ लग चुकी है। बाड़ के पास की सड़क भी बन चुकी है और चौकियां भी बन चुकी हैं।’
बंगाल सरकार की घुसपैठियों पर दयादृष्टि के कारण ही सीमा पर फेंसिंग अधूरी है।
অনুপ্রবেশকারীদের উপর পশ্চিমবঙ্গ সরকারের দয়া দৃষ্টির কারণেই সীমান্তে কাঁটাতারের বেড়ার কাজ আটকে রয়েছে. pic.twitter.com/bWTCiHkmgs
— Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2025
शाह का कहना था कि जो शेष 563 किलोमीटर सीमा है, वो आज भी खुली है। उन्होंने कहा, ‘ये जो 563 किमी है, उसमें से 112 किमी ऐसी है, जहां नदी, नाले, पहाड़ियां आदि के चलते बाड़ नहीं लग सकती। वहीं, 450 किमी ऐसी है, जहां बाड़ लगना बाकी है। लेकिन वहां बाड़ नहीं लग पा रही क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार भूमि नहीं देती है। इसके लिए सात बैठकें हो चुकी हैं।’
#WATCH | Delhi | Replying in the Lok Sabha on the Immigration and Foreigners Bill, 2025, Union Home Minister Amit Shah says, “Whether Bangladeshi infiltrators or Rohingyas, earlier they used to enter India through Assam when Congress was in power. Now they enter India through… pic.twitter.com/pGAfxod7Et
— ANI (@ANI) March 27, 2025
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के चुनाव के समय मैं मौन रहा कि देश की सुरक्षा से जुड़ा प्रश्न था, लेकिन आज मौका और दस्तूर भी है और संबंधित विषय पर विधेयक आया है तो मैं देश की जनता को सच्चाई से अवगत करा रहा हूं।’ शाह ने इस बात पर जोर दिया, ‘पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव है, कमल खिलेगा और यह सब बंद हो जाएगा।’
गौरतलब है कि शाह ने बुधवार को लोकसभा में ‘त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2025’ पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए भी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का विश्वास जताया था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा गरीबों को दी है।
‘दिल्ली में भी कमल खिला, अब सिर्फ पश्चिम बंगाल रह गया’
उन्होंने कहा, ‘अब दिल्ली में भी कमल खिल गया है और यहां भी गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। बस पश्चिम बंगाल रह गया है और अगले विधानसभा चुनाव के बाद वहां भी यह योजना लागू हो जाएगी।’