
शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली : दोनों संवेदी सूचकांक 7 माह के उच्चस्तर पर, निफ्टी 25000 के पार
मुंबई, 15 मई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल रहा। हालांकि गुरुवार के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी और बुधवार की भांति पहले कुछ घंटों में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। लेकिन उसके बाद निवेशकों में चौतरफा लिवाली की ऐसी होड़ मची कि पूछिए मत। इसका नतीजा यह हुआ कि दोनों संवेदी सूचकांक सात माह के उच्चस्तर पर पहुंच गए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 1,200 अंक चढ़ गया वहीं एनएसई निफ्टी फिर 25,000 अंक का स्तर पार कर गया।
सेंसेक्स में 1,200.18 अंकों की उछाल से 82,530.74 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूंचकाक सेंसेक्स 1,200.18 अंक यानी 1.48 प्रतिशत उछलकर सात माह के उच्चस्तर 82,530.74 अंक पर बंद हुआ। हालांकि सूचकांक गिरावट के साथ खुला था और एक समय यह 568.40 का गोता लगाकर 80,762.40 तक जा गिरा था।
लेकिन लेकिन दोपहर के कारोबार में बैंक, वाहन, आईटी, तेल एवं गैस शेयरों में अच्छी लिवाली शुरू हुई तो यही सूचकांक 1,387.58 अंक उछलकर 82,718.14 अंकों के दिन के उच्चस्तर तक जा पहुंचा। यानी दिन में कुल 1,955.98 अंकों का उतार-चढ़ाव दिखा। फिलहाल सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 29 के शेयर लाभ में रहे और सिर्फ इंडसइंड बैंक में नुकसान दर्ज किया गया।
निफ्टी में 395.20 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बढ़त
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 395.20 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ सात माह के उच्चस्तर 25,062.10 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 15 अक्टूबर, 2024 को निफ्टी 25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था। हालांकि निफ्टी में कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी और इसने 621.80 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच दिन में 24,494.45 का निचला और 25,116.25 का उच्चस्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 29 के शेयर चढ़कर बंद हुए और सिर्फ इंडसइंड बैंक में गिरावट देखने को मिली।
2 दिनों की तेजी से निवेशकों की पूंजी 9 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
कुल मिलाकर देखें तो शेयर बाजार में दो दिनों की तेजी से निवेशकों की संपत्ति नौ लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इस क्रम में बीएसई में सूचीबद्ध कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण 9,08,725.11 करोड़ रुपये बढ़कर 4,40,19,512.13 करोड़ रुपये (5,140 अरब डॉलर) पर पहुंच गया।
हीरो मोटोकॉर्प में सर्वाधिक 6.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी
सेंसेक्स के शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प में सर्वाधिक 6.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, ट्रेंट व एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। फिलहाल एकमात्र इंडसइंड बैंक में 0.11 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिली।
एफआईआई ने 931.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 931.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.68 डॉलर प्रति बैरल रहा।