1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एअर इंडिया 22 फरवरी से 3 उड़ानें संचालित करेगी
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एअर इंडिया 22 फरवरी से 3 उड़ानें संचालित करेगी

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एअर इंडिया 22 फरवरी से 3 उड़ानें संचालित करेगी

0
Social Share

नई दिल्ली, 18 फरवरी। रूसी हमले की आशंका झेल रहे  संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एअर इंडिया ने पहल की है। इस क्रम में टाटा संस की एयरलाइन कम्पनी 22, 24 और 26 फरवरी को भारत और यूक्रेन के बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगी।

256 सीटों वाली बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ानें भेजी जाएंगीं

एअर इंडिया ने एक बयान में बताया कि अगले सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भारत से यूक्रेन के लिए 256 सीटों वाली बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ानें भेजी जाएंगीं। यूक्रेन से भारत आने वाले नागरिक एअर इंडिया की बुकिंग ऑफिसों, वेबसाइट्स, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग शुरू कर सकते हैं।

गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दोनों पक्षों की तरफ से किए गए ‘एयर बबल’ समझौते के तहत भारत और यूक्रेन के बीच संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या संबंधी प्रतिबंध गुरुवार को हटा दिया है, ताकि पूर्वी यूरोपीय देश से भारतीय नागरिक स्वदेश लौट सकें।

दरअसल, कोविड प्रतिबंधों के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब तक पूरी तरह शुरू नहीं हुई हैं। इससे उड़ानों की संख्या सीमित हो गई है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों ने भारतीय दूतावास से फ्लाइट्स न मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद मंत्रालय ने उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया।

रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी जारी

इस बीच यूक्रेन के आसपास रूसी सैनिकों की संख्या 1.49 लाख तक पहुंच चुकी है। यूक्रेन का कहना है कि उसका पूर्व या क्रीमिया में रूस समर्थक अलगाववादियों पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। इसके उलट रूसी मीडिया का दावा है कि पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों पर वहां की सेना ने ग्रेनेड और मोर्टार दागे हैं, जो मिंस्‍क समझौतों का उल्‍लंघन है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code