
मुरादाबाद : नौसिखिया चालक ने आधा दर्जन छात्राओं पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार, दो की हालत गंभीर
मुरादाबाद, 7 फरवरी। पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में आज बड़ा हादसा हुआ, जब एक नौसिखिया चालक ने 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी कार छह स्कूली छात्राओं पर चढ़ा दी। लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में हुई इस घटना में शिरडी साईं स्कूल की छात्राएं बुरी तरह घायल हो गईं। सड़क पर खून से लथपथ छात्राओं को देख हड़कंप मच गया। इनमें दो छात्राओं की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आरोपित कार चालक पुलिस के हवाले किया गया
क्षेत्रीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल छात्राओं को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक छात्रा के पिता ने बताया कि पहले छात्राओं का पीछा किया गया, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने कार में पांच युवकों के बैठे होने का भी दावा किया, जिनमें चार युवक कार रुकते ही भाग निकले।
कार में सवार 4 अन्य युवक भाग निकले
यह हादसा मध्याह्न करीब 12 बजे रामगंगा विहार में गोल्डन गेट और आनंदम सिटी हाउसिंग सोसाइटी वाली रोड पर हाई स्ट्रीट से कुछ पहले हुआ। बताया जाता है कि बलेनो कार में पांच युवक बैठे थे। कार चला रहे युवक शगुन को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि कार में लक्ष्य परेजा, दिव्यांशु, उदय, कौशिक यश सिरोही भी थे, जो हादसे के बाद भाग निकले।
घायल छात्राओं में से एक के पिता ने बताया कि आज छात्राओं का स्कूल में लास्ट डे था। स्कूल से बोर्ड एग्जाम का आई कार्ड लेने के बाद छात्राएं हाईस्ट्रीट पहुंची थीं। गोल्डन गेट वाली रोड पर आनंदम सिटी के सामने छात्राएं सड़क पर टहल रही थीं। इसी दौरान पांच युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। यह देख छात्राएं वहां से जाने लगीं। इसी दौरान इन युवकों ने कार में बैठकर करीब 100 की स्पीड से छात्राओं के ऊपर कार चढ़ा दी। ये हादसा नहीं है बल्कि युवकों ने जान बूझकर छात्राओं के ऊपर कार चढ़ाई है। ये हत्या की कोशिश का मामला है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले को हादसा बता रही है।
वहीं एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि शगुन नामक युवक को हिरासत में लिया गया है। वह कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान उसने छात्राओं पर कार चढ़ा दी है। छह में से चार छात्राओं की हालत ठीक है। दो छात्राएं गंभीर हैं।