शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 823 अंक टूटा, निफ्टी 24,900 के स्तर के नीचे
मुंबई, 12 जून। महंगाई और ट्रेड डील पर उत्साहजनक संकेतों के बावजूद मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों के सतर्क रुख के चलते भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी। इस क्रम में सेंसेक्स 823 अंक टूट गया तो निफ्टी 253 अंकों की फिसलन से 24,900 के स्तर के नीचे चला गया।
सेंसेक्स एक प्रतिशत की फिसलन से 81,691.98 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते कारोबारी सत्र के मुकाबले 56 अंक बढ़कर 82,571 के स्तर पर खुला, लेकिन यह बढ़त कायम नहीं रह सकी और सूचकांक 823.16 अंक यानी एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,691.98 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने कुल 1,137.88 के उतार-चढ़ाव के बीच 82,661.04 का उच्चस्तर व 81,523.16 का निचला स्तर देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर नुकसान में रहे जबकि तीन में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
निफ्टी में 253.20 अंकों की कमजोरी
दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 23 अंक चढ़कर खुला, लेकिन अंत में 253.20 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,888.20 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक ने 371.30 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच 25,196.20 का उच्चस्तर और 24,825.90 का निचला स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में सात के शेयर लाभ में रहे जबकि 43 में नुकसान दर्ज किया गया।
निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट के बीच बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के लगभग 455.6 लाख करोड़ से घटकर लगभग 449.5 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे निवेशकों को एक ही सत्र में छह लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
इन कम्पनियों के शेयरों में रहा ज्यादा नफा-नुकसान
निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की सूची में अपोलो हॉस्पिटल का स्टॉक एक प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके बाद डॉ रेड्डीज में 0.86 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व में 0.79 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.48 प्रतिशत और टेक महिंद्रा में 0.43 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
वहीं टॉप लूजर्स में टाटा मोटर्स ने सर्वाधिक 2.86 प्रतिशत की गिरावट देखी। इसके बाद श्रीराम फाइनेंस में 2.63 प्रतिशत, ट्रेंट में 2.58 प्रतिशत, टाइटन कम्पनी में 2.52 प्रतिशत और कोल इंडिया में 2.34 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद
बेंचमार्क इंडेक्स के अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। इसमें सबसे ज़्यादा नुकसान निफ्टी कैपिटल मार्केट को हुआ, जो 2.95 प्रतिशत तक गिर गया। निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 2.35 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 2.02 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 1.93 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.69 प्रतिशत व निफ्टी इंडिया डिफेंस में 1.72 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
