अहमदाबाद : बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के छात्रों के लिए भी काल बना दुर्घटनाग्रस्त विमान
अहमदाबाद, 12 जून। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुवार को अपराह्न लंदन की उड़ान भरते ही आग का गोला बना एअर इंडिया का विमान बीजे मेडिकल कॉलेज हास्टर के कई छात्रों के लिए भी काल बन गया, जो उस समय मेस में दोपहर का भोजन कर रहे थे।
दरअसल, उड़ान भरने के दो मिनट के अंदर विमान के पिछले हिस्से में जोर का धमाका हुआ। आसपास के लोगों को ऐसा लगा, जैसे भूकंप आया है। इससे पहले कि रिहायशी इलाके के लोग कुछ समझ पाते, विमान हॉस्टल की इमारत से टकरा गया।

हालांकि विमान हादसे में मृतकों का अधिकृत आंकड़ा देर शाम तक सामने नहीं आया था, लेकिन अपुष्ट सूत्रों से 170 से ज्यादा यात्रियों के मरने की जानकरी मिल रही है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में कितने छात्र इस हादसे के शिकार हुए, अभी उसका अंदाजा लगाया जा रहा है।
कम से कम 5 मेडिकल छात्रों की मौत
सूत्रों का कहना है कि हॉस्टल में कम से कम पांच मेडिकल छात्रों की मौत का अनुमान लगाया जा रहा है। करीब 30 छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब विमान हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराया, तब छात्र लंच कर रहे थे। बताया जाता है कि प्लेन के टकराते ही हॉस्टल की बिल्डिंग में आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया। आग की वजह से हॉस्टल के किचन को बड़ा नुकसान हुआ था।
Terrifying final moments of Air India Flight AI 171 crashing into a residential area in Ahmedabad today. Clearly catastrophic loss of lift. Details awaited. pic.twitter.com/TbgCjPLXXc
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 12, 2025
हॉस्टल की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कैंटीन की टेबल पर प्लेटें बिखरी पड़ी है। घटनास्थल को करीब से देखने वाले लोगों का कहना है कि आग बुझाने वाले दस्ता मौका पर जल्द पहुंच गया, जिससे हॉस्टल की बिल्डिंग में आग को काबू में कर लिया गया। यदि आग को काबू में नहीं किया गया होता तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था।
करीब ढाई-तीन दर्जन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हॉस्टल की कैंटीन में खाना खा रहे छात्रों को आननफानन में हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। अंतिम समाचार मिलने तक यह पता नहीं चल पाया कि करीब 40 घायल छात्रों की हालत कैसी है। बताया जाता है कि देर रात हताहतों की सही संख्या का पता चल पाएगा।
