
चंडीगढ़, 7 जून। पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए रूपनगर निवासी यूट्यूबर जसबीर सिंह उर्फ जान महल की रिमांड अवधि शनिवार को बढ़ा दी गई।
जसबीर की तीन दिनों की पुलिस रिमांड आज खत्म रही थी। उसे स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल द्वारा मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे फिर दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इसी क्रम में जालंधर निवासी उसकी एक महिला मित्र से भी पूछताछ की गई है।
आतंकी संगठनों से जुड़े तार, ज्योति मल्होत्रा से भी करीबी संपर्क
पुलिस का कहना है कि ‘जान महल’ के नाम से यूट्यूब चैनल संचालित करने वाले जसबीर सिंह का कनेक्शन पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटर (पीआईओ) शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से पाया गया है। रंधावा एक आतंकी समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। उसने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और पाकिस्तानी उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी करीबी संपर्क बनाए रखा था।
हरियाणा सरकार के दबाव में की गई काररवाई – जसबीर के वकील
वहीं जसबीर सिंह के वकील ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जसबीर सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है। इसके पीछे सरकारें हैं। हरियाणा पुलिस के दबाव में आकर पंजाब पुलिस ने यह काररवाई की है। इससे पहले जब यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया था, उस समय जसबीर सिंह को हरियाणा पुलिस की तरफ से नोटिस मिली थी। जसबीर लगातार थाने को सहयोग कर रहा था। इस बीच अचानक पंजाब पुलिस ने उसे यह कहते हुए गिरफ्तार कर लिया कि यदि हम ऐसा नहीं करेंगे तो हरियाणा पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी और पंजाब पुलिस की भारी बेइज्जती होगी। जसबीर के वकील ने कहा कि उसके पाकिस्तानी नंबरों और महिला मित्र से बात करने और पाकिस्तान जाने के बारे में जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।’
पाकिस्तान नेशनल डे समारोह में शामिल हुआ था जसबीर
फिलहाल जांच में पता चला है कि दानिश के निमंत्रण पर जसबीर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल डे समारोह में शामिल हुआ था. इस समारोह में उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और ब्लॉगर्स से हुई थी। जसबीर तीन बार (2020, 2021, 2024) पाकिस्तान जा चुका था। इसके साथ ही उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तानी नंबर थे। इन पाकिस्तानी नंबरों की विस्तृत फोरेंसिक जांच की जा रही है। हालांकि, उसके वकील और गांव वाले ऐसे किसी भी आरोप से इनकार कर रहे हैं। साथ ही इसे उसको फंसाने की बड़ी साजिश बता रहे हैं।
जसबीर के यूट्यूब चैनल ‘जान महल‘ के 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर
गौरतलब है कि हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद रूपनगर के गांव महलां निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। उसके यूट्यूब चैनल ‘जान महल’ के 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। जसबीर चूंकि तीन बार पाकिस्तान जा चुका है, जिसके चलते उसके पाकिस्तान में रहने वाले लोगों से भी गहरे ताल्लुकात हैं। पुलिस को शक है कि भारत की खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान भेजने में भी जान महल का हाथ हो सकता है। पुलिस ने अब तक उसके पास से कई संदिग्ध सामान जब्त किए हैं।