
योगी सरकार ने पेश किया 808736 करोड़ रुपये का बजट, पिछले वर्ष की तुलना में 9.8 प्रतिशत ज्यादा
लखनऊ, 20 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज योगी सरकार का नौवां बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए आठ लाख, आठ हजार 736 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.8 फीसदी ज्यादा है। बजट में गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिला, युवा पर फोकस किया गया है।
उज्ज्वला योजन में 2 मुफ्त सिलेंडर, अयोध्या में सोलर सिटी
बजट की विशेष घोषणाओं पर गौर करें तो मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी मिलेगी। चार नए एक्सप्रेसवे की घोषणा की गई है। इसके साथ ही 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने का एलान किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कहा कि उज्ज्वला योजना में दो मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। अयोध्या में सोलर सिटी बनेगी। 8 डेटा सेंटर पार्क तैयार होगा।
सुरेश खन्ना ने कहा, ‘इस वर्ष परम पावन तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 का भव्य आयोजन हो रहा है। हम सभी जानते हैं कि महाकुम्भ 144 वर्षों में आता है। यह हम सभी के लिए ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत देश और पूरे विश्व के लिए परम सौभाग्य का विषय है कि हम अपने जीवनकाल में आस्था, संस्कृति और मानवता के समागम के इस महापर्व के भागी बन सके। कुम्भ का वर्णन ऋग्वेद एवं अथर्ववेद में मिलता है। यह भारत की प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक अक्षुण्णता का परिचायक है। कुम्भ मात्र एक धार्मिक, सांस्कृतिक मेला ही नही है, यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना भी है। प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ के विषय में पुराणों का यह श्लोक मैं पढ़ना चाहूंगा –
“मेष राशिगते जीवे मकरे चन्द्रभास्करौ।
अमावस्या तदा योगः कुम्भख्यस्तीर्थ नायके ।।
अर्थात बृहस्पति मेष राशि में तथा चन्द्र और सूर्य मकर राशि में जब आते हैं और अमावस्या तिथि हो तो तीर्थो के नायक प्रयाग में कुम्भयोग होता है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा में वित्तीय वर्ष (2025-26) के बजट का प्रस्तुतीकरण…@SureshKKhanna https://t.co/SolDALOS1P
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 20, 2025
अवस्थापना विकास के लिए सर्वाधिक 22 फीसदी राशि आवंटित
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के वित्त वर्ष 2025-26 बजट में 22 प्रतिशत राशि अवस्थापना विकास के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए छह प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए चार प्रतिशत राशि आवंटित की गई। उन्होंने कहा कि राज्य का बजट ‘जन हित’ का बजट है, जिसे जनता के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
बजट से पहले अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए खन्ना ने कहा, ‘बजट में समाज के हर वर्ग – गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिला, युवा और आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया गया है। सही मायने में यह जनहित का बजट है।’
खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बधाई दी और कहा कि यह मुख्यमंत्री का नौवां बजट है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में इस महत्वपूर्ण बजट को पेश किया जाएगा और वह बधाई के पात्र हैं। बजट पेश करने से पहले खन्ना ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पूजा की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार के बजट 2025-26 की प्रस्तुति से पूर्व आराध्य का पूजन-अर्चन कर सभी के कल्याण की कामना की।’ वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश करने से पहले अपने आवास पर अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की।