1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक : मिर्जापुर से प्रयागराज तक विंध्य एक्सप्रेसवे को मंजूरी सहित कई अहम फैसले
महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक : मिर्जापुर से प्रयागराज तक विंध्य एक्सप्रेसवे को मंजूरी सहित कई अहम फैसले

महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक : मिर्जापुर से प्रयागराज तक विंध्य एक्सप्रेसवे को मंजूरी सहित कई अहम फैसले

0
Social Share

महाकुम्भ नगर, 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली सरकार ने मिर्जापुर से प्रयागराज तक छह लेन के एक्‍सप्रेसवे सहित अन्य कई प्रस्‍तावों को भी मंजूरी दे दी। यहां महाकुम्भ 2025 के दौरान महाकुम्भ नगर के अरैल त्रिवेणी संकुल में आज सीएम योगी की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

मिर्जापुर से प्रयागराज तक छह लेन के एक्‍सप्रेसवे को विन्ध्य एक्सप्रेसवे का नाम दिया गया है। लिंक एक्‍सप्रेसवे के प्रस्‍ताव को भी हरी झंडी दी गई है। यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चित्रकूट से शुरू होकर बारा तक जाएगा।

स्टेट कैपिटल रीजन की भांति गंगा एक्सप्रेवको विस्तार देंगे – सीएम योगी

कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंन्स में बताया, ‘प्रयागराज महाकुम्भ को ध्‍यान में रखकर और पूरे क्षेत्र को सतत विकास के कार्यक्रम के साथ जोड़ने के लिए सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री जी के विजन के मुताबिक जैसे लखनऊ और आसपास के जनपदों को जोड़कर हमने स्‍टेट कैपिटल रीजन बनाकर विकास की योजना बनाई है। वैसे ही हम प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक डेवलपमेंट रीजन हम यहां डेवलप करेंगे। इसके इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मुहैया कराने के क्रम में हम गंगा एक्‍सप्रेसवे को विस्‍तार देंगे।’

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस वे

सीएम योगी ने कहा, ‘गंगा एक्‍सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, मिर्जापुर से भदोही, भदोही से संतरविदासनगर होते हुए काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे से जुड़ेगा। इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से यही एक्‍सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा।’

योगी आदित्यनाथ ने बताया, ‘डेव‍लपमेंट के जो रीजन होंगे, वे वास्‍तव में न केवल पर्यटन बल्कि आर्थिक उन्‍नयन में और रोजगार सृजन में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसी तरह इंफरास्‍ट्रक्‍चर की दृष्टि से एक्‍सप्रेसवे का विस्‍तार हम लोग करने जा रहे हैं, जो प्रयागराज, विंध्‍य और काशी एक्‍सप्रेसवे के रूप में इसे हम लोग जानेंगे। दूसरा, चित्रकूट और प्रयागराज के गंगा एक्‍सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे को गंगा एक्‍सप्रेसवे के साथ जोड़ने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो चित्रकूट को प्रयागराज के साथ जोड़ेगा और रीवा हाईवे को भी, जो नेशनल हाईवे है, गंगा एक्‍सप्रेसवे या बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्‍त होगा।’

प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम जारी करेंगे बॉण्ड

उन्‍होंने बताया कि बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज का प्रस्‍ताव भी पास किया गया है। इसके अलावा तीन नगर निगम – प्रयागराज, वाराणसी और आगरा बॉण्ड जारी करेंगे। प्रयागराज में नया कैपिटल रीजन बनेगा। इस क्रम में प्रयागराज के विकास पर विस्‍तार से चर्चा हुई। उन्‍होंने बताया कि बैठक में निवेश के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। कई निवेश के प्रस्ताव आए हैं।

सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुम्भ में आए सभी लोगों का मैं स्वागत करता हूं। महाकुम्भ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है। हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।’ महत्वपूर्ण मामले में उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा एवं रोजगार से संबंधित नीति है इस नीति के पांच वर्ष पूरे हो गए हैं। अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code