
लीड्स टेस्ट : यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लिश धरती पर भी पहले ही टेस्ट में शतक
लीड्स, 20 जून। टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने हेडिंग्ली ग्राउंड पर शुक्रवार को वह कारनामा कर दिखाया, जो क्रिकेट इतिहास में अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के पहले ही दिन उन्होंने इतिहास रचते हुए विव रिचर्ड्स, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, जैक्स कालिस, कुमार संगकारा, विराट कोहली व एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधरों को भी पीछे छोड़ दिया।
💯 for Yashasvi Jaiswal! 👏 👏
5th hundred in Test cricket! 👍 👍
This has been a fine knock in the series opener! 🙌 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/pGmPoFYik6
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
वैसे तो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज के पहले मैच में यशस्वी ने अपना पांचवां टेस्ट शतक जड़ा। लेकिन इस प्रक्रिया में वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों में अपने पहले ही टेस्ट में शतक बनाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज बन गए।
उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया (पर्थ) में अपने पहले टेस्ट में 161 रन बनाए थे। अब उन्होंने इंग्लिश धरती पर भी अपने पहले ही टेस्ट में शतक ठोक दिया। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का यह तीसरा टेस्ट शतक था।
गौरतलब है कि सचिन ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले टेस्ट दौरे में शतक लगाया था, लेकिन यह उनके पहले टेस्ट में नहीं था। तेंदुलकर ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक अपने दूसरे टेस्ट में लगाया था जबकि ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला शतक एडिलेड में उनके तीसरे प्रयास में आया था।
📸 📸
A celebratory run 👌
The hands aloft 🙌
The trademark jump ☺️
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/E4PDGDOKEb
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
जायसवाल ने 49वें ओवर में ब्राइडन कार्स के खिलाफ लगातार चौके लगाने के बाद आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपनी यह अनूठी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपनी खुशी छिपाने की कोई कोशिश नहीं की और खूद उछल-कूद की, चीखे-चिल्लाए और फिर कुछ और चिल्लाए, ताकि वहां मौजूद दर्शकों और दुनियाभर से देखने वालों को पता चले कि उन्होंने अब ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की धरती पर अपने पहले ही दौरे में टेस्ट शतक बना लिए हैं।
टेस्ट डेब्यू पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाने वाले जायसवाल ने पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए थे और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यहां भी इंग्लैंड के खिलाफ अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा। जायसवाल का शतक ऐसे समय में आया, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद भारत के नए बल्लेबाजी क्रम के विदेशी परिस्थितियों में प्रदर्शन करने को लेकर गंभीर चिंताएं थीं।
The newest entrant of a commendable record 👏👏
Shubman Gill is now part of an elite list 💯#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/oZLhXFXbxm
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
गिल बतौर कप्तान पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज
यशस्वी के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी रिकार्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया, जब कप्तान की हैसियत से अपने पहले ही टेस्ट में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। नव नियुक्त भारतीय कप्तान ने विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली के साथ मिलकर एक विशेष सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। फजिल्का (पंजाब) 25 वर्षीय बल्लेबाज का यह छठा और एशिया के बाहर पहला टेस्ट शतक था, जो पहले दिन की समाप्ति पर 127 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारतीय कप्तान की हैसियत से पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- विजय हजारे – 164* बनाम इंग्लैंड (दिल्ली, 1951)
- सुनील गावस्कर – 116 बनाम न्यूजीलैंड (ऑकलैंड, 1976)
- दिलीप वेंगसरकर – 102 बनाम वेस्टइंडीज (दिल्ली, 1987)
- विराट कोहली – 115 और 141 बनाम ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड, 2014)
- शुभमन गिल – 127* बनाम इंग्लैंड (लीड्स, 2025)