
पोर्ट ऑफ स्पेन, 22 जुलाई। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वां शतक लगाने के बाद कहा कि विपरीत परिस्थितियों का सामना करते वक्त वह खुद को उत्साहित महसूस करते हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सैकड़ा जमा कर वह संतुष्ट हैं।
He knows a thing or two about scoring a TON 💯 in Trinidad! 😊 🙌#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli | @windiescricket pic.twitter.com/FZw7stxSqC
— BCCI (@BCCI) July 22, 2023
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के 24 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज कोहली ने शुक्रवार को 121 रनों की पारी खेलकर सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की और भारत की पहली पारी 438 रनों पर जाकर थमी। यह पिछले पांच वर्षों में विदेशी धरती पर उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था। उन्होंने विदेश में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2018 में बनाया था।
‘मैंने वास्तव में इस पारी का पूरा आनंद लिया‘
कोहली ने क्वींस पार्क ओवल में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘मैंने वास्तव में इस पारी का पूरा आनंद लिया। मैं अच्छी लय में था और मैं इसे बनाए रखना चाहता था। मैंने जब क्रीज पर कदम रखा तो वह चुनौतीपूर्ण समय था। ऐसे मौकों पर जबकि मुझे चुनौतियों का सामना करना होता है तो मैं उत्साहित महसूस करता हूं। मुझे धैर्य बनाए रखने की जरूरत थी क्योंकि आउटफील्ड धीमी थी। यह बेहद संतोषजनक है क्योंकि मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी।’
Trinidad experienced a majestic Virat Kohli hundred …👏
…and the joy in the stands knew no bounds ☺️#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/xmZcEek0ee
— BCCI (@BCCI) July 22, 2023
वस्तुतः कोहली का 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह 76वां शतक था। उन्होंने पहले 500 मैचों में 74 अंतरराष्ट्रीय शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो मैं इस बात का आभारी हूं कि मुझे भारत की तरफ से 500 मैच खेलने को मिले। मैंने विदेशों में 15 शतक लगाए हैं। मैंने भारत की तुलना में विदेशी धरती पर अधिक शतक लगाए हैं। इसके अलावा मैंने कुछ अर्धशतक भी जमाए हैं।’
विराट ने कहा, ‘मुझे बस इस पर ध्यान केंद्रित करना है कि मुझे टीम के लिए क्या करना है। मैं टीम की जीत में अपना योगदान देने का प्रयास करता हूं। जब टीम को मेरी जरूरत होती है, तब ये आंकड़े और उपलब्धियां बहुत मायने रखते हैं। यह मेरे लिए विशेष मौका है। मैं टेस्ट मैच की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता।’
‘अच्छी फिटनेस से मुझे सभी प्रारूपों में खेलने में मदद मिलती है‘
दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक कोहली ने अपनी फिटनेस के बारे में कहा, ‘मैं अपना पूरा ध्यान रखता हूं। अभ्यास, नींद, आराम और अपने आहार का पूरा ध्यान देता हूं। एक रन को दो रन में बदलना मेरे लिए आसान काम है। इससे मुझे दबाव मुक्त रहने में मदद मिलती है। अच्छी फिटनेस से मुझे सभी प्रारूपों में खेलने में मदद मिलती है।’
Stumps on Day 2 of the second Test!
An exciting Day 3 awaits! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/DS0CqS0e9i
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
दूसरे दिन के खेल की बात करें तो भारत के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक 41 ओवरों में एक विकेट पर 86 रन बनाए थे। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 37 (128 गेंद, तीन चौके) और रात्रि प्रहरी के रूप में उतरे प्रथम प्रवेशी किर्क मेकेंजी 14 रन (25 गेंद, एक छक्का, एक चौका) बनाकर क्रीज पर थे।
चूंकि भारतीय पारी चाय के पहले ही खत्म हो गई थी, लिहाजा मेजबानों को दो ड्रिंक्स इटवल वाले अंतिम सत्र में 41 ओवर खेलने को मिल गए। ब्रेथवेट व तेगनराइन चंद्रपॉल (33 रन, 95 गेंद, चार चौके) ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की धीमी, लेकिन ठोस भागीदारी की। 35वें ओवर में भारत को दिन की इकलौती सफलता मिली, जब रवींद्र जडेजा ने चंद्रपॉल से कैच कराया। इसके बाद मेकेंजी ने ब्रेथवेट के साथ मिलकर बचा समय बिना किसी नुकसान के निकाल दिया।