1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित : 685 सफल अभ्यर्थियों में श्रुति शर्मा बनीं टॉपर
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित : 685 सफल अभ्यर्थियों में श्रुति शर्मा बनीं टॉपर

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम घोषित : 685 सफल अभ्यर्थियों में श्रुति शर्मा बनीं टॉपर

0
Social Share

नई दिल्ली, 30 मई। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित कर दिए। परिणाम का दिलचस्प पहलू यह रहा है कि पहले चार स्थानों पर महिला अभ्यर्थी रहीं। इनमें श्रुति शर्मा जहां पहले स्थान पर रही वहीं अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। ऐश्वर्या वर्मा ने चौथा स्थान जबकि उत्कर्ष द्विवेदी ने पांचवां स्थान हासिल किया है।

प्रथम चार स्थानों पर रहीं महिला अभ्यर्थी

यूपीएससी ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। हालांकि आयोग ने सफल परीक्षार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। सफल परीक्षार्थियों में सामान्य वर्ग के 244, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 73, अन्य पिछड़ा वर्ग के 203, अनुसूचित जाति के 105 और अनुसूचित जनजाति के 60 परीक्षार्थी शामिल हैं।

गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षाओं का प्रति वर्ष आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है।

यूपीएससी की लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी, 2022 में किया गया था और साक्षात्कार अप्रैल-मई में आयोजित किए गए थे। 80 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम रोक दिया गया है।

यूपीएससी की वेबसाइट पर भी परिणाम उपलब्ध

आयोग ने कहा कि यूपीएससी के परिसर में परीक्षा हॉल के पास एक ‘सुविधा काउंटर’ है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा / भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी / स्पष्टीकरण, कार्य दिवसों में पूर्वाह्न दस बजे से शाम पांच बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से जा कर या फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। यूपीएससी की वेबसाइट – upsc.gov.in. पर भी परिणाम उपलब्ध हैं। परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर परीक्षा के अंक उपलब्ध होंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code