उत्तर प्रदेश : सीएम योगी ने जारी की गाइडलाइंस, ओमिक्रॉन को लेकर उच्चस्तरीय टीम को दिए निर्देश
लखनऊ, 30 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भांपते हुए मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की और संबंधित अधिकारियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए।
टीकाकरण में और तेजी लाने के लिए ठोस प्रयास की जरूरत
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण को और तेज करने के लिए ठोस प्रयास की जरूरत है। घर-घर जाकर सर्वे किया जाए। अब तक पहली डोज न पाने लेने वालों की अलग लिस्ट तैयार कराएं और जिनकी दूसरी डोज ओवरड्यू हो गई हो, उनकी अलग सूची बनाई जाए। दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित और बुजुर्गों से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराया जाए। इसके लिए सीएमओ स्तर से ग्राम प्रधानों, पार्षदों का सहयोग लिया जाए।
कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर
गौरतलब है कि कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष पर है। कोविड टीके की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या भी सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में ही है। अब तक 4.95 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर दिया गया है। इसके अलावा राज्य में 11.16 करोड़ से ज्यादा लोग टीके की पहली डोज ले चुके हैं। यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की आबादी की लगभग 75.71 फीसदी से ज्यादा है। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 16.11 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है।
जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर शासन की ओर से जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस क्रम में लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में जल्द से जल्द जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि नगर विकास और ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश में स्वच्छता और सेनिटाइजेशन की काररवाई तेज करे। प्रदेश में निगरानी समितियों सक्रिय की जाएं ताकि कोविड से संक्रमित व्यक्तियों की समय से पहचान हो जाए और उनका समय पर इलाज हो सके।
राज्य में अब कोरोना के मात्र 89 मरीज इलाजरत
गौरतलब है कि कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में महामारी पूरी तरह नियंत्रित है। बीते 24 घंटे के दौरान 1,26,055 लोगों की जांच में सिर्फ 12 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इस दौरान नौ संक्रमित कोरोना से रिकवर भी हुए। मंगलवार को अपराह्न जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में एक्टिव कोविड केस की संख्या महज 89 है।