अयोध्या दीपोत्सव : 25 लाख दीयों से जगमग रामनगरी में बने दो विश्व रिकॉर्ड, 1121 वेदाचार्यों ने एक साथ आरती की
अयोध्या, 30 अक्टूबर। रामनगरी अयोध्या बुधवार की शाम आठवें दीपोत्सव के दौरान दो विश्व कीर्तिमानों की साक्षी बनी। दरअसल, उत्सवी माहौल में एक तरफ सरयू के घाट सहित पूरा नगर जहां एक साथ मिट्टी के 25 लाख दीयों से रोशन हो उठा वहीं एक साथ 1121 वेदाचार्यों ने आरती की।
सीएम योगी ने श्री राम दरबार की आरती उतारी और रथ खींचा
वस्तुतः सरयू के तट पर दीयों की झिलमिलाट देख ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानों दीपोत्सव मनाने के लिए स्वर्ग से साक्षात देवतागण ही उतर आए हों। इसके पहले दिन में अयोध्यानगरी में भव्य झांकी निकाली गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम दरबार की आरती उतारी और उस रथ को खींचा, जिस पर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकार बैठे थे।
सप्तपुरियों में श्रेष्ठ श्री अयोध्या धाम में 'दीपोत्सव-2024' के अंतर्गत मोक्षदायिनी माँ सरयू जी की पावन आरती… https://t.co/EiTU0yymnv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2024
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक प्रवीण पटेल ने की पुष्टि
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक प्रवीण पटेल ने वैरिफिकेशन के लिए गिनीज कंसल्टेंट निश्चल भरोट के साथ अयोध्या का दौरा किया। उन्होंने बुधवार की शाम नए रिकॉर्ड की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 1,121 लोगों ने एकसाथ सरयू आरती की। साथ ही कुल 25,12,585 दीये जलाए गए, जो कि नया रिकॉर्ड है।
श्री अयोध्या धाम में माँ सरयू के पावन तट स्थित राम जी की पैड़ी पर आयोजित भव्य ‘दीपोत्सव-2024’… https://t.co/6Gs5bowOAc
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2024
प्रवीण पटेल ने कहा कि यूपी पर्यटन, यूपी सरकार, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय तेल के दीयों के सबसे बड़े प्रदर्शन के लिए नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के खिताब धारक हैं। उन्होंने कहा कि दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताबों को वैरिफाई करके वह काफी खुश हैं।
धर्मधरा श्री अयोध्या धाम में भव्य-दिव्य ‘दीपोत्सव-2024’ के अवसर पर आयोजित Green & Digital Fireworks Show… https://t.co/CkmPuN7J76
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2024
उन्होंने कहा, ‘सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ सरयू की आरती करना एक बिल्कुल नया रिकॉर्ड है। पिछली बार तेल के 22,23,676 दीये जलाए गए थे। ये महत्वपूर्ण है कि हमारे पास न सिर्फ सबसे ज्यादा दीये जलाने का रिकॉर्ड है, बल्कि ये भी जरूरी है कि आप दिशा-निर्देशों का पालन करें। यहां दोनों रिकॉर्ड के लिए दिशा-निर्देशों को पूरा किया गया है।
अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय!
भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीयों से आलोकित राम लला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है। अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा। मेरी… https://t.co/kmG57AJiPH pic.twitter.com/1Dyz6Ztamf
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2024
सच पूछें तो अयोध्या में उत्सव सरीखा माहौल रहा क्योंकि दीपोत्सव समारोह के तहत सरयू तट पर जहां शानदार लाइटिंग की गई वहीं भव्य लेजर लाइट शो का आयोजन भी किया गया।
‘दीपोत्सव-2024’ के अवसर पर श्री अयोध्या धाम में रामलीला मंचन कार्यक्रम में… https://t.co/hnp7nDijvd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2024
यूपी सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सीएम आदित्यनाथ ने सबसे पहले भगवान राम के दर्शन किए और फिर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भगवान के सामने दीये जलाए और बाहर भी पांच दीये जलाए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों ने भी राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए।
500 वर्षों के उपरांत हम सबके आराध्य प्रभु श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुनः विराजमान होने के पश्चात यह प्रथम दीपोत्सव है।
अद्भुत-अलौकिक आभा से दीप्त श्री अयोध्या धाम का यह दिव्य-भव्य स्वरूप हम सभी को त्रेतायुग की अनुभूति करा रहा है।
आज अयोध्या हर्षित है, संपूर्ण भारत… pic.twitter.com/el2n9bX4na
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2024
अयोध्या के संत समुदाय ने दीपोत्सव पर जताई खुशी
अयोध्या के संत समुदाय ने दीपोत्सव पर खुशी जाहिर की और इसे विशेष बताया क्योंकि भगवान राम अयोध्या मंदिर में अपने निवास पर लौट आए हैं।
अलौकिक अयोध्या!
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है। 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद… https://t.co/e0BwDRUnV6
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2024
वर्ष की शुरुआत में ही यहां भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अबकी दीपोत्सव समारोह ने संतों और भक्तों के बीच काफी उत्साह जगाया है। संत समुदाय ने दीपोत्सव को एक अनूठा और महत्वपूर्ण अवसर बताया, जो 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद साकार हुआ है।