1. Home
  2. कारोबार
  3. व्यापार वार्ता को लेकर ट्रंप के सकारात्मक संकेतों से शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स 324 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के निकट
व्यापार वार्ता को लेकर ट्रंप के सकारात्मक संकेतों से शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स 324 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के निकट

व्यापार वार्ता को लेकर ट्रंप के सकारात्मक संकेतों से शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स 324 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के निकट

0
Social Share

मुंबई, 10 सितम्बर। भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी जोश दिखा। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां लगातार छठे दिन वहीं एनएसई निफ्टी लगातार छठे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। इस क्रम में सेंसेक्स को जहां 324 अंकों की मजबूती मिली वहीं निफ्टी 104 अंक चढ़कर 25,000 के स्तर के नजदीक जा पहुंचा।

देखा जाए तो आईटी सेक्टर ने लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी की अगुआई की। हालांकि निफ्टी 25,000 के महत्वपूर्ण स्तर को पार करने के बाद तनिक फिसल गया। दिन के अंत में ऑटो और मीडिया शेयरों में हुई मुनाफावसूली ने भी बाजार की कुछ तेजी को सीमित कर दिया।

सेंसेक्स 81,425.15 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 323.83 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 81,425.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 542.56 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 17 के शेयरों में मजबूती दिखी जबकि 13 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 104.50 अंकों की मजबूती से 24,973.10 पर पहुंचा

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.50 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 24,973.10 अंक पर पहुंच गया। हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान सूचकांक ने 167.10 अंक चढ़कर 25,035.70 का हाई बनाया। लेकिन अंत में यह 25,000 के तनिक नीचे जाकर ठहरा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 33 के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि 17 लाल निशान पर बंद हुए।

निवेशकों की संपत्ति 2.64 लाख करोड़ बढ़ी

बेंचमार्क इंडेक्स से हटकर मझोली कम्पनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.84 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कम्पनियों से संबंधित बीएसई स्मॉलकैप 0.72 प्रतिशत के लाभ में रहा। कुल मिलाकर देखें तो बाजार में तेजी के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 456.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को 453.84 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार एक सत्र में निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.65 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में सर्वाधिक 4.26 प्रतिशत की मजबूती

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4.26 प्रतिशत चढ़ा। एचसीएल टेक 2.57 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.19 प्रतिशत और टीसीएस 1.99 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।

आईटी इंडेक्स में सबसे अधिक 2.6% की तेजी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में आज भी सबसे अधिक 2.6% की तेजी देखी गई। पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.2% मजबूत हुआ तो रियल्टी इंडेक्स में 1% की उछाल दिखी। हालांकि ऑटो इंडेक्स 1% टूट गया जबकि मीडिया शेयरों में भी दबाव देखने को मिला।

एफआईआई ने 2,050.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे

दिलचस्प यह रहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कई दिनों तक लगातार बिकवाली के बाद मंगलवार को लिवाली की। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 2,050.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड भी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 66.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code