गाजा शांति योजना पर ट्रंप का हमास को नया अल्टीमेटम – ‘अब और देरी बर्दाश्त नहीं, वरना सब कुछ खत्म समझो’
वॉशिंगटन, 4 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा शांति प्रस्ताव को लेकर हमास को नया अल्टीमेटम दिया है। ट्रंप ने कहा कि हमास को इस मामले में देरी नहीं करनी चाहिए, उसे तुरंत फैसला लेना होगा, वरना सभी शर्तें खत्म मानी जाएंगी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, ‘मैं किसी भी देरी को बर्दाश्त नहीं करूंगा।’
‘हमास हथियार डाल दे, वरना सारी उम्मीदें धरी रह जाएंगी’
ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि या तो वह लड़ाई बंद कर दे और हथियार डाल दे, वरना सारी उम्मीदें धरी की धरी रह जाएंगी। ट्रंप ने ये भी आश्वासन दिया कि इस नाजुक समझौते में इजराइल और हमास दोनों को शामिल रखा जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मैं इस बात की सराहना करता हूं कि इजराइल ने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा करने का मौका देने के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है। हमास को जल्दी कदम उठाने होंगे, वरना सारी उम्मीदें धरी की धरी रह जाएंगी। मैं किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा और न ही ऐसा कोई परिणाम स्वीकार करूंगा, जिससे गाजा फिर से खतरे में पड़ जाए। इसे जल्द से जल्द पूरा करें। सभी के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा।’
I appreciate that Israel has temporarily stopped the bombing in order to give the Hostage release and Peace Deal a chance to be completed. Hamas must move quickly, or else all bets will be off. I will not tolerate delay, which many think will happen, or any outcome where Gaza…
— Trump Truth Social Posts On X (@TrumpTruthOnX) October 4, 2025
रविवार शाम 6 बजे तक का अल्टीमेटम
इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने हमास से कहा था कि उसे रविवार शाम छह बजे तक इजराइल के साथ शांति समझौता करना होगा, और चेतावनी दी कि ऐसा नहीं किया तो सब कुछ बिगड़ जाएगा। ट्रंप ने कहा कि हमास को उनकी शांति योजना स्वीकार करने, इजराइली बंधकों को रिहा करने का यह आखिरी मौका है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी न किसी तरह शांति स्थापित होगी।
IDF रक्षात्मक अभियान चला रहा
फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार ट्रंप ने हमास को चेतावनी गाजा शहर में इजराइली हवाई हमले में 10 लोगों की मौत के बाद दी। हालांकि इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने इस हवाई हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की। ‘द टाइम्स ऑफ इजराइल’ के हवाले से सैन्य सूत्रों ने कहा कि IDF अब भी रक्षात्मक अभियान चला रहा है, हालांकि उसने गाजा पट्टी में अपने आक्रमण को रोक दिया है।

इजराइल ने कम किए हमले
अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेल्मिया ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इजराइली हमले काफी कम हो गए हैं। यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि गाजा शहर में हफ्तों से लोगों को खाली करने के आदेश जारी किए गए थे जबकि इजराइल के खिलाफ हमास जमीनी हमले चला रहा था।
20-सूत्रीय शांति योजना की अहम शर्तें
20-सूत्रीय शांति योजना में कहा गया है कि गाजा में जंग तुरंत बंद होनी चाहिए, इसके लिए इजराइल और हमास दोनों को इसकी शर्तें माननी होंगी। पीस प्लान के अनुसार बंधकों की रिहाई के साथ ही इजराइली सेना पीछे हटना शुरू कर देगी और हमास को इजराइल की स्वीकृति के 72 घंटे के अंदर सभी बंदियों को रिहा करना होगा।
इसके बदले में इजराइल सात अक्टूबर, 2023 से पकड़े गए फिलिस्तीनी बंधकों और कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये लोग उस समय पकड़े गए थे, जब हमास ने इजराइल और गाजा में यहूदी राष्ट्र के सैन्य अभियान पर हमला किया था। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पिछले दो वर्षों से गाजा में युद्ध को खत्म करने के लिए इजराइल और हमास, दोनों पर शांति समझौते पर सहमति बनाने का दबाव डाल रहे हैं।
