ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की डेडलाइन एक अगस्त तक बढ़ाई, 7 देशों पर लगाया नया शुल्क
वॉशिंगटन, 7 जुलाई। रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर नित नई घोषणाओं से दुनियाभर के देशों का तनाव बढ़ा देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब इसकी डेडलाइनल एक अगस्त तक सरका दी है। पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार ट्रंप ने इसकी मियाद नौ जुलाई तक टाली थी।
इसका मकसद अमेरिका और बाकी देशों के बीच व्यापारिक समझौता करना था। लेकिन, अब तक सिर्फ दो देशों – ब्रिटेन और वियतनाम के साथ ही अमेरिका का व्यापारिक करार हुआ है। जिन देशों के साथ बातचीत सकारात्मक दिशा में नहीं बढ़ी, उन पर ट्रंप ने टैरिफ लगाने का एलान किया है।
जापान व कोरिया सहित इन देशों पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ
ट्रंप ने सोमवार को सबसे पहले जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पर 30%, कजाख्स्तान पर 25%, मलेशिया पर 25%, लाओस पर 40% और म्यांमार पर 40% टैरिफ लगाने की बात कही है।
1 अगस्त से लागू होंगे नए टैरिफ
ह्वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही 12 और देशों को औपचारिक टैरिफ नोटिफिकेशन भेजने वाले हैं। लेविट के अनुसार रेसिप्रोकल टैरिफ अब एक अगस्त तक टाल दिए गए हैं। पहले ये टैरिफ नौ जुलाई से लागू होने थे।
ट्रंप इस डेडलाइन एक्सटेंशन को औपचारिक रूप देने के लिए एक्जीक्यूटिव लेटर्स जारी करेंगे। कैरोलीन ने कहा, ‘ये पत्र ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर पोस्ट किए जाते रहेंगे, जैसे कि हमने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ किया था।’
ट्रंप का फोकस कस्टमाइज्ड डील पर
दरअसल, ट्रंप अलग-अलग देशों के साथ कस्टमाइज्ड ट्रेड एग्रीमेंट्स करने पर फोकस कर रहे हैं। साथ ही, यदि बातचीत में प्रगति नहीं होती तो वह नई टैरिफ नोटिफिकेशन की एक और लहर जारी करने की तैयारी में हैं।
कैरोलीन लेविट ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘राष्ट्रपति अमेरिकी जनता और श्रमिकों के हितों की रक्षा करने वाले व्यक्तिगत व्यापार समझौते करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि यदि समझौते तय नहीं होते, तो आने वाले हफ्तों में 12 और देशों को रेसिप्रोकल या नए टैरिफ की जानकारी औपचारिक रूप से भेजी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘ये पत्र समय आने पर सार्वजनिक किए जाएंगे।’
अगले 48 घंटे में होंगी बड़ी घोषणाएं
अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने भी कहा कि ये टैरिफ एक अगस्त से लागू होंगे, जिससे समझौतों के लिए बातचीत का रास्ता खुला रहेगा। उन्होंने CNBC के ‘स्क्वाक बॉक्स’ पर कहा, ‘अगले 48 घंटों में कई व्यापार घोषणाएं होंगी। कुछ दिन व्यस्त रहने वाले हैं।’
