
गुजरात : राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
अहमदाबाद, 25 फरवरी। गुजरात के राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर मंगलवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब मालियासण गांव के पास एक ट्रक ने गलत साइड से आकर ऑटो को टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऑटो सवार तीन महिलाओं और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवापुर गांव का एक परिवार ऑटो से एक शादी समारोह में जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर मालियासण गांव के पास अचानक गलत साइड से आए तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को जबर्दस्त टक्कर मार दी। ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई, क्योंकि टक्कर के बाद ऑटो बुरी तरह से पिचक गया था। गंभीर रूप से घायल चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
भयावह हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और गलत दिशा में चलते हुए ऑटो को टक्कर मारी। वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
सहायक पुलिस आयुक्त आरएस बारिया ने बताया कि सात वर्षीय बच्चे, दो महिलाओं और तीन पुरुषों सहित सभी यात्री ऑटो-रिक्शा में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान राजकोट को अहमदाबाद से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालियासण गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि छह यात्रियों की मौत हो गई।
ये लोग हुए हादसे का शिकार
मृतकों में शारदा बेन जिनाभाई नकुम (45), युवराज राजूभाई नकुम (29), नंदनीबेन सागर भाई सोलंकी (23), शीतलबेन युवराजभाई सोलंकी (22), भूमि बेन राजूभाई नकुम (22) और सात महीने की बच्ची वेदांशी सागर सोलंकी शामिल हैं। वहीं, ऑटो चालक 24 वर्षीय आनंद विक्रमभाई सोलंकी गंभीर रूप से घायल है।
दो दिन पहले भी हुआ था हादसा
गौरतलब है कि गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के लिंबडी-राजकोट हाईवे पर बीते रविवार को भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जब डंपर और मिनी ट्रैवलर की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा मोरवाड़ गांव के पास पुल पर हुआ था, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही मिनी ट्रैवल्स को टक्कर मार दी।