नई दिल्ली, 1 मई। दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल रूस से भेजा गया था। केंद्रीय एजेंसियों की शुरुआती जांच में यही तथ्य सामने आया है। ई-मेल आईडी की जांच से पता चला कि ये मेल रूसी डोमेन नेम “mail.ru” से भेजे गए थे।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल से मिली थी। संबंधित स्कूलों के प्रबंधनों ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तुरंत हरकत में आई और गृह मंत्रालय ने भी इसे गंभीरता से लिया। दिल्ली पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान स्कूलों में कुछ भी अवांछित तत्व नहीं मिला, लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया कि धमकी रूस से दी गई थी।
दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है।
भले ही बम की सूचना झूठी रही हो, लेकिन इससे अभिभावकों और छात्रों में दहशत फैल गई। अभिवावक स्कूल पहुंच गए और पुलिस ने छात्रों को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने कहा कि बम रखे होने की धमकी अफवाह ही लग रही है, लेकिन एहतियातन सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
स्कूलों में बम रखे होने की सूचना मिलते ही दिल्ली के अनेक हिस्सों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और शहर की सीमाओं पर अवरोधक लगा दिए गए। दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने धमकी वाले ईमेल का ‘आईपी एड्रेस’ पता लगा लिया है। ईमेल रूस से किया गया था और यह किसी वीपीएन का इस्तेमाल करते हुए भेजा गया हो सकता है, जिसका मकसद दिल्ली में दहशत फैलाना था।