1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट की टीम अपरिवर्तित, वनडे सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पंड्या संभालेंगे कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट की टीम अपरिवर्तित, वनडे सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पंड्या संभालेंगे कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट की टीम अपरिवर्तित, वनडे सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पंड्या संभालेंगे कमान

0
Social Share

नई दिल्ली, 19 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में मिली शानदार जीत के सहारे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा बरकरार रहने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए रविवार को घोषित मेजबान दल में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही तीन मैचों की एक दिनी अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई, जिसके पहले मैच में हार्दिक पंड्या दल की कमान संभालेंगे क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने पारिवारिक कारणों से पहला एक दिनी खेलने में असमर्थता जताई है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने आज ही यहां अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट दो दिनों से ज्यादा समय के शेष रहते छह विकेट से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

केएल राहुल टीम में बरकरार, लेकिन उप कप्तानी छिनी

हालांकि शुरुआती दोनों टेस्ट में असफल रहे केएल राहुल को बचे मैचों के लिए टीम में बरकरार रखा गया है। लेकिन उनसे टीम की उप कप्तानी छीन ली गई है। उनकी जगह यह जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई है।  तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में खेला जाना है जबकि चौथा व अंतितम मैच नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

टेस्ट में शानदार वापसी के बाद जडेजा एक दिनी टीम में भी शामिल

इस बीच घुटने के आपरेशन के बाद शानदार वापसी करने वाले हरफनमौला रवींद्र जडेजा को एक दिनी टीम में भी शामिल कर लिया गया है। जडेजा पहले दोनों टेस्ट मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे हैं और दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में तो उन्होंने करिअर बेस्ट प्रदर्शन (7-42) किया इस मैच में उन्होंने करिअर में दूसरी बार 10 विकेट का आंकड़ा प्रस्तुत किया।

जयदेव उनादकट की 9 वर्षों बाद एक दिनी टीम में वापसी

वहीं सौराष्ट्र के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की नौ वर्षों बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। आज ही बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की खिताबी जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने कप्तान उनादकट ने भारत के लिए अपना सातवां व आखिरी वनडे मैच 21 नवम्बर, 2013 को कोच्चि में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

पहला वनडे मैच नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा

बीसीसीआई ने यह भी बताया कि रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी गैर मौजूदगी में हार्दिक पंड्या टीम का नेतृत्व करेंगे। हार्दिक ने कई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की अगुआई की है और उनका बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा। पहला मैच मुंबई में होगा। दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में आयोजित होगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव व जयदेव उनादकट।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल व जयदेव उनादकट।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code