1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. विश्व कप क्रिकेट : टीम इंडिया की नीदरलैंड्स के खिलाफ रनों की आतिशबाजी, ‘परफेक्ट 9’ से लीग चरण का समापन
विश्व कप क्रिकेट : टीम इंडिया की नीदरलैंड्स के खिलाफ रनों की आतिशबाजी, ‘परफेक्ट 9’ से लीग चरण का समापन

विश्व कप क्रिकेट : टीम इंडिया की नीदरलैंड्स के खिलाफ रनों की आतिशबाजी, ‘परफेक्ट 9’ से लीग चरण का समापन

0
Social Share

बेंगलुरु, 12 नवम्बर। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनों की आतिशबाजी के बीच दीवापली का जश्न मनाया और नीदरलैंड्स को 158 रनों से हराकर आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में ‘परफेक्ट 9’ (यानी सभी नौ मैचों में जीत) के साथ राउंड रॉबिन लीग चरण का समापन किया।

भारतीय बल्लेबाजों ने विश्व कप में बनाया नया रिकॉर्ड

सेमीफाइनल का टिकट पहले ही सुरक्षित कर चुके भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप में नया रिकॉर्ड कायम किया और शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाजों की 50 रनों से ऊपर की आतिशी पारियों की मदद से चार विकेट पर ही 410 रनों का पहाड़ खड़ा किया। जवाब में डच टीम 47.5 ओवरों में 250 रनों पर सीमित हो गई।

श्रेयस और राहुल ने ठोके शतक, द्विशतकीय भागीदारी भी की

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (61 रन, 54 गेंद, दो छक्के, आठ चौके), शुभमन गिल (51 रन, 32 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व विराट कोहली (51 रन, 56 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) अर्धशतक ठोकने के बाद लौटे और फिर श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन, 94 गेंद, पांच छक्का, छह चौके) व के.एल. राहुल (102 रन, 64 गेंद, चार छक्के, 11 चौके) ने विश्व कप में पहली बार शतक जड़ दिए। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ श्रेयस व राहुल ने इस दौरान चौथे विकेट के लिए सिर्फ 128 गेंदों पर 208 रनों की द्विशतकीय भागीदारी कर दी।

रोहित, विराट व राहुल ने बनाए नए रिकॉर्ड

इसके पूर्व रोहित ने पहले विकेट के लिए गिल के साथ न सिर्फ 71 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी की वरन आज के मैच तक एक विश्व कप में 59 छक्के जड़कर उन्होंने नया रिकॉर्ड भी बना दिया। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आया, जो नौ मैचों में दो शतक और पांच अर्धशतक सहित अब तक 594 रनों के साथ इस विश्व कप के सर्वोच्च स्कोरर बन चुके हैं। उनसे तीन रन पीछे दक्षिण अफ्रीकी क्विंटन डीकॉक हैं। अंत में राहुल 62 गेंदों पर सैकड़ा जड़ने के साथ ही विश्व कप में भारत के तीव्रतम शतकवीर बन बैठे।

कीर्तिमानों की झड़ी के बीच भारत ने दूसरी बार विश्व कप में पार किया 400 का आंकड़ा

रनों की इसी मारधाड़ और कीर्तिमानों की झड़ी के बीच भारत ने विश्व कप में दूसरी बार 400 का आंकड़ा पार करते हुए अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बना दिया। हालांकि वह अब तक का अपना सर्वोच्च स्कोर (413 रन बनाम बरमुडा, 2007) पार करने से तनिक दूर रह गया।

स्कोर कार्ड

फिलहाल रनों के इस पहाड़ के बाद यह देखना शेष था कि डच बल्लेबाज अपनी पराजय का अंतर कितना कम कर पाने में सफल हो पाते हैं। हालांकि नीदरलैंड्स की टीम ने गंभीरता के साथ मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाया और 48वें ओवर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया।

9 भारतीय गेंदबाजों ने हाथ आजमाया, विराट व रोहित को भी सफलता मिली

हालांकि भारत ने मैच का परिणाम भांपते हुए प्रयोग के तौर पर नौ गेंदबाजों को आजमाया और इसका नतीजा भी सामने आया, जब जसप्रीत बुमराह (2-33), मो. सिराज (2-29), कुलदीप यादव (2-41) व रवींद्र जडेजा (2-49) के अलावा विराट कोहली (1-13) व रोहित शर्मा (1-7) ने भी बहती गंगा में हाथ धोया। इनमें रोहित ने तो डच टीम के सर्वोच्च स्कोरर तेजा निदामानुरु (59 रन, 39 गेंद, छह छक्के, एक चौका) को अंतिम बल्लेबाज के रूप में लौटाकर विपक्षी पारी समाप्त की। वैसे निदामानुरु आउट होने से पहले नीदरलैंड्स के लिए किसी एक दिनी मैच में छह छक्के जड़कर नया रिकॉर्ड बना चुके थे।

लीग चरण की समाप्ति पर अंक तालिका में टीमों की अंतिम स्थिति

इसके साथ ही लीग चरण में अजेय रहते हुए नौ मैचों में अधिकतम 18 अंक बटोरे। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 14-14 अंकों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं जबकि न्यूजीलैंड ने 10 अंक लेकर सेमीफाइनल लाइनअप पूरी की। पाकिस्तान और अफगानिस्तान (8-8 अंक) को क्रमशः पांचवें व छठे स्थान पर रहना पड़ा जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने बराबर चार-चार अंक अर्जित किए। इनमें सबसे कमजोर नेट रन रेट के चलते डच टीम फिसड्डी रही। हालांकि उसने दक्षिण अफ्रीका व बांग्लादेश पर चौंकाने वाली जीत भी दर्ज की।

15 नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में भारत की न्यूजीलैंड से टक्कर

अब मौजूदा संस्करण में पहली बार दो दिनों के अवकाश के बाद भारत की 15 नवम्बर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से पहले सेमीफाइनल में टक्कर होगी, जिसके जरिए वह पिछले विश्व कप सेमीफाइनल में कीवियों के हाथों हुई पराजय का हिसाब चुकता करना चाहेगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code